scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: नंदन नीलेकणि ने नहीं दी है किसी क्रिप्टोकरेंसी टूल से निवेश करने की सलाह, ये वेबसाइट नकली है

एक फेसबुक यूजर ने 'expressnews-indian.com' नाम की एक फेक वेबसाइट का लिंक शेयर करते हुए लिखा, "आखिरकार, नंदन ने एक लाइव शो में दिखाया कि भविष्य के प्लेटफॉर्म को कैसे काम करना चाहिए. लाखों लोग चकित हैं." इसके बाद से ये वायरल हो गया.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इंफोसिस कंपनी के सह-संस्थानक नंदन नीलेकणि ने 'बिटकॉइन प्रॉफिट' नामक क्रिप्टोकरेंसी खरीदने-बेचने वाले टूल के जरिये एक बड़ी धनराशि का निवेश किया है. साथ ही, लोगों को भी इसके जरिये निवेश करने की सलाह दी है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
नीलेकणि ने न तो 'बिटकॉइन प्रॉफिट' के जरिये निवेश किया है और न ही लोगों को इसके जरिये निवेश करने की सलाह दी है. उन्होंने खुद 'आजतक' को ये बताया.

इंफोसिस कंपनी के सह-संस्थापक और UIDAI के पूर्व अध्यक्ष नंदन नीलेकणि के बारे में लिखा गया एक आर्टिकल सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. 'द इंडियन एक्सप्रेस' जैसी दिखने वाली एक वेबसाइट पर मौजूद इस आर्टिकल में कहा गया है कि नीलेकणि ने 'बिटकॉइन प्रॉफिट' नामक टूल के जरिये क्रिप्टोकरेंसी में काफी पैसा निवेश किया है. साथ ही, आम लोगों को भी इस टूल के जरिये पैसे लगाने की सलाह दी है.

Advertisement

एक फेसबुक यूजर ने 'expressnews-indian.com' नाम की इस वेबसाइट का लिंक शेयर करते हुए लिखा, "आखिरकार, नंदन ने एक लाइव शो में दिखाया कि भविष्य के प्लेटफॉर्म को कैसे काम करना चाहिए. लाखों लोग चकित हैं."

वेबसाइट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

 

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि 'expressnews-indian.com' नाम की जिस वेबसाइट पर छपे आर्टिकल के हवाले से नंदन नीलेकणि के 'बिटकॉइन प्रॉफिट' टूल के जरिये निवेश करने की बात कही जा रही है, वो 'द इंडियन एक्सप्रेस' के नाम पर बनी एक फर्जी वेबसाइट है. 'द इंडियन एक्सप्रेस' की असली वेबसाइट का यूआरएल 'indianexpress.com' है.

नंदन नीलेकणि ने 'आजतक' को ईमेल के जरिये बताया है कि न तो उन्होंने 'बिटकॉइन प्रॉफिट' टूल के जरिये क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया है और न ही लोगों को ऐसा करने की सलाह दी है.

Advertisement

क्या लिखा है वायरल वेबसाइट वाले आर्टिकल में?

'expressnews-indian.com' वेबसाइट के आर्टिकल में बताया गया है कि 'योर स्टोरी' मीडिया आउटलेट के एक लाइव शो के दौरान नंदन नीलेकणि ने 'बिटकॉइन प्रॉफिट' नामक टूल के जरिये क्रिप्टोकरेंसी में किए गए निवेश के बारे में जानकारी दी.  उन्होंने आम लोगों से भी ऐसा करने को कहा.

थोड़ी खोजबीन करने पर हमें पता लगा कि इस आर्टिकल में इस्तेमाल की गई कई तस्वीरें 'योर स्टोरी' की 20 सितंबर, 2019 की रिपोर्ट  से ली गई हैं. ये रिपोर्ट नीलेकणि के इंटरव्यू पर आधारित है. 'योर स्टोरी' को दिया गया उनका इंटरव्यू यहां देखा जा सकता है. इसमें कहीं भी नीलेकणि ने 'बिटकॉइन प्रॉफिट' या किसी भी क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग टूल की बात नहीं की है.

क्या होता है इस वेबसाइट को खोलने पर?

इस वेबसाइट के किसी भी हाइपरलिंक पर क्लिक करने से एक नया पेज खुलता है जिस पर सबसे ऊपर लिखा है, 'British Bitcoin Profit'. यहां आपसे रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा जाता है. साथ ही आपका नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पूछी जाती है.

इस तरह के पैंतरे अपनाकर जालसाज अक्सर लोगों की निजी जानकारियां चुराने की कोशिश करते हैं. इसलिए ये जानकारियां देना तो दूर, इन नकली वेबसाइट्स को खोलना भी नहीं चाहिए.

Advertisement

 

कब बनी थी ये वेबसाइट?

गोडैडी टूल  की मदद से हमें पता लगा कि 'expressnews-indian.com' वेबसाइट का डोमेन 8 फरवरी, 2023 को रजिस्टर किया गया था, यानी ये हाल-फिलहाल में ही बनी है. नकली वेबसाइट बनाने वाले लोग अक्सर किसी खास मकसद से वेबसाइट बनाते हैं और मकसद पूरा हो जाने के बाद उसे बंद कर देते हैं.  

 

क्या 'द इंडियन एक्सप्रेस' में ऐसा कोई आर्टिकल छपा है?

नहीं. कीवर्ड सर्च की मदद से तलाशने पर हमें 'द इंडियन एक्सप्रेस' की वेबसाइट पर छपी ऐसी कोई रिपोर्ट या आर्टिकल नहीं मिला जिसमें नंदन नीलेकणि के 'बिटकॉइन प्रॉफिट' के जरिये निवेश करने की बात लिखी हो. 'द इंडियन एक्सप्रेस' पर छपी नीलेकणि से संबंधित रिपोर्ट्स यहां  पढ़ी जा सकती हैं.

वायरल वेबसाइट की तुलना 'द इंडियन एक्सप्रेस' की वेबसाइट से करने पर दोनों के बीच का अंतर साफ देखा जा सकता है.

 

नंदन नीलेकणि ने क्रिप्टोकरेंसी के बारे में क्या कहा?  

दिसंबर 2021 में नंदन नीलेकणि ने कहा था  कि संपत्ति (asset) के तौर पर क्रिप्टोकरेंसी की भूमिका अहम है. लेकिन ये सुनिश्चित करना भी जरूरी है कि क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग करने वाले लोग सभी कानूनों का पालन करें. कहीं ये काले धन को सफेद बनाने का जरिया भर न बनकर रह जाए.  

Advertisement

इस बयान के बाद साल 2022 की शुरुआत में ऐसी अफवाह उड़ी थी कि नंदन नीलेकणि ने एक क्रिप्टो प्रोजेक्ट लॉन्च किया है. उस वक्त उन्होंने एक ट्वीट करके इस बात को फर्जी बताया था.

 

कुल मिलाकर बात साफ है, एक फर्जी वेबसाइट का लिंक शेयर करते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि नंदन नीलेकणि ने लोगों को 'बिटकॉइन प्रॉफिट' टूल के जरिये क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने की सलाह दी है.  
 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement