scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: नसीरुद्दीन शाह ने यूपी में ओवैसी के लिए प्रचार करने की बात नहीं कही, झूठा है ये दावा

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने यूपी चुनाव में ओवैसी को सर्मथन देने की बात कही है. एक पोस्ट को अनुसार, नसीरुद्दीन शाह ने ओवैसी को एक ईमानदार नेता बताते हुए कहा है कि अगर उन्हें बुलाया गया तो वो उत्तर प्रदेश में AIMIM पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने असदुद्दीन ओवैसी को एक ईमानदार नेता बताते हुए कहा है कि अगर पार्टी ने उन्हें बुलाया तो वे उत्तर प्रदेश में AIMIM पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
नसीरुद्दीन शाह को लेकर किया जा रहा ये दावा मनगढ़ंत है. शाह ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कमर कस ली है. उन्होंने राज्य की 100 सीटोंं पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इसी के चलते ओवैसी लगातार यूपी के दौरे भी कर रहे हैं.

Advertisement

इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने यूपी चुनाव में ओवैसी को सर्मथन देने की बात कही है. एक पोस्ट को अनुसार, नसीरुद्दीन शाह ने ओवैसी को एक ईमानदार नेता बताते हुए कहा है कि अगर उन्हें बुलाया गया तो वो उत्तर प्रदेश में AIMIM पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.

फेसबुक और ट्विटर पर सैकड़ों लोग ऐसा दावा कर रहे हैं. नसीरुद्दीन शाह के इस कथित बयान को सच मानते हुए AIMIM सर्मथक उनका शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

क्या है सच्चाई?

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रुम (AFWA) ने पाया कि नसीरुद्दीन शाह को लेकर किया जा रहा ये दावा मनगढ़ंत है. शाह ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.

पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने अलग-अलग कीवर्ड की मदद से इंटरनेट पर पड़ताल की. लेकिन ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें नसीरुद्दीन शाह के इस कथित बयान का जिक्र हो. अगर शाह ओवैसी की पार्टी के लिए प्रचार करने का ऐलान सचमुच करते तो ये एक बड़ी खबर बनती और हर जगह छाई रहती.

Advertisement

जानकारी पुख्ता करने के लिए हमने नसीरुद्दीन शाह के सेक्रेटरी/मैनेजर जयराज पाटिल से संपर्क किया. जयराज ने इस बात कि पुष्टि करते हुए कहा कि वायरल दावा पूरी तरह झूठ है. नसीरुद्दीन शाह ने ऐसा कुछ नहीं कहा है. जयराज का कहना था कि नसीरुद्दीन शाह AIMIM या किसी भी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने नहीं जाएंगे.

तालिबान को लेकर दिए एक बयान के चलते इस समय नसीरुद्दीन शाह चर्चा में हैं. कुछ दिनों पहले शाह का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे उन हिंदुस्तानी मुस्लिमों की जमकर निंदा कर रहे हैं जो तालिबान की जीत का जश्न मना रहे हैं. शाह के इस बयान को लेकर "आज तक" ने असदुद्दीन ओवैसी से सवाल भी किया था. इस पर ओवैसी ने कहा था कि ये "सो कॉल्ड फिल्म स्टार" क्या कहते हैं, उन्हें इससे कोई लेना-देना नहीं है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement