scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: अजीत डोभाल ने नहीं किया POK को लेकर ये ट्वीट, फर्जी अकाउंट हुआ वायरल

देश के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का कथित ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ट्वीट के अनुसार, अजीत डोभाल ने पूछा है कि कितनी प्रतिशत जनता पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) को भारत का हिस्सा बनते देखना चाहती है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
देश के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ट्विटर पर पूछा है कि कितने प्रतिशत जनता POK को भारत का हिस्सा बनते देखना चाहती है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये अजीत डोभाल के नाम पर बनाया गया फर्जी अकाउंट है. दरअसल, ट्विटर पर अजीत डोभाल का कोई अकाउंट ही नहीं है.

"आज एक सर्वे कर रहा हूं, कितने % लोग POK वापस लेना चाहते है बताएं - 25% - 50% - 75% - 100%." देश के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का ये कथित ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ट्वीट के अनुसार, अजीत डोभाल ने पूछा है कि कितनी प्रतिशत जनता पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) को भारत का हिस्सा बनते देखना चाहती है.

Advertisement

जिस अकाउंट से ये ट्वीट किया गया है उसके डीपी में अजीत डोभाल की तस्वीर है और बायो में अंग्रजी में लिखा है, "राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार". वायरल ट्वीट को अभी तक लगभग 2500 से लाइक मिल चुके हैं और 400 से ज्यादा लोग इसे रीट्वीट कर चुके हैं.

अकाउंट को अजीत डोभाल का आधिकारिक अकाउंट समझ कर लोग ट्वीट पर कमेंट कर रहे हैं कि 100% लोग POK वापस लेना चाहते हैं. इस अकाउंट को लगभग 6500 टि्वटर यूजर्स फॉलो कर चुके हैं और इसके कुछ अन्य ट्वीट्स भी जमकर रीट्वीट-लाइक किए जा रहे हैं.

क्या ये अजीत डोभाल का असली अकाउंट है?

इंडिया टुडे की पड़ताल में सामने आया कि ये अजीत डोभाल का असली ट्विटर अकाउंट नहीं है. ये उनके नाम पर बनाया गया फर्जी अकाउंट है. हमें कुछ ऐसे सबूत मिले जिनके आधार पर ये कहा जा सकता है कि ये टि्वटर हैंडल फर्जी है.

Advertisement

1. अकाउंट को स्कैन करने पर ही कुछ ऐसी बातें सामने आती हैं जो इसके फर्जी होने का शक पैदा करती हैं. टि्वटर वेरीफिकेशन वाला ब्लू टिक अकाउंट पर मौजूद नहीं है. ऐसा होना मुश्किल है कि देश के सुरक्षा सलाहकार का अकाउंट ट्विटर से वेरीफाइड ना हो. इसके साथ ही, इस अकाउंट से कुछ बेहद विवादास्पद ट्वीट्स को लाइक या रिट्वीट किया गया है. अजीत डोभाल अपने अकाउंट से ऐसा करेंगे, ये मुमकिन नहीं लगता.

2. "Smita_IND" से "IajitdovaL_IND" - इस समय अकाउंट का हैंडल "IajitdovaL_IND" नजर आ रहा है. लेकिन इससे पहले यह अकाउंट "Smita_IND" नाम के हैंडल पर चल रहा था. अकाउंट पर शक होने के चलते हमने "ट्विटर एडवांस सर्च" की मदद से इसके पुराने ट्वीट्स को खंगालने की कोशिश की जो अब डिलीट हो चुके हैं.

इस दौरान एक गौर करने वाली बात सामने आई कि डिलीट हो चुके कुछ ट्वीट्स के रिप्लाई में दो हैंडल्स दिख रहे हैं- "IajitdovaL_IND" और "Smita_IND". "Smita_IND" हैंडल अब ट्विटर पर मौजूद नहीं है लेकिन कुछ रिप्लाई में इस हैंडल पर माउस का एरो ले जाने पर अजीत डोभाल का यही फर्जी अकाउंट सामने आ रहा है. ऐसा अमूमन तभी होता है जब किसी टि्वटर अकाउंट का हैंडल बदल दिया गया हो.

Advertisement

इसके अलावा, हमने इन दोनों हैंडल्स की टि्वटर आईडी की भी पड़ताल की. दोनों हैंडल्स की आईडी (1426477761904844802) एक ही निकली. बता दें कि किसी भी ट्विटर अकाउंट की आईडी यूनीक होती है. अकाउंट का हैंडल कितनी बार भी बदल दिया जाए लेकिन उसकी आईडी नहीं बदलती. इससे स्पष्ट हो जाता है कि पहले ये अकाउंट "Smita_IND" हैंडल से चलता था जिसे बाद में "IajitdovaL_IND" कर दिया गया.

"IajitdovaL_IND" की आईडी हमने "Tweet Beaver" नाम के एक ऑनलाइन टूल की मदद से निकाली, वहीं "Smita_IND" की आईडी निकालने के लिए हमें इस हैंडल के एक आर्काइव का सहारा लेना पड़ा.

3. "आजतक" के सीनियर रिपोर्टर मनजीत नेगी ने भी नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की टीम से इस बात की पुष्टि की कि अजीत डोभाल ट्विटर पर मौजूद नहीं हैं. इस तरह हमारी जांच में साफ हो गया कि अजीत डोभाल के नाम पर बना ये अकाउंट नकली है और इसका डोभाल से कोई लेना-देना नहीं है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement