scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: न्यूज चैनल ने आम आदमी को बताया कांग्रेस विधायक

सोशल मीडिया पर बहुत से लोग राजनीति पर विचार व्यक्त करते हैं, लेकिन क्या वायरल हो रहे इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के कसीदे पढ़ रहा यह व्यक्ति कांग्रेस विधायक है. दावा किया जा रहा है कि यह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि मध्य प्रदेश से कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
मध्य प्रदेश से कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय ने की पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ
सोशल मीडिया पर मौजूद लोग जैसे राजकुमार माटोलिया
सच्चाई
वीडियो में दिख रहा व्यक्ति मोहन पांडे है, ना कि अनिल उपाध्याय

Advertisement

सोशल मीडिया पर बहुत से लोग राजनीति पर विचार व्यक्त करते हैं, लेकिन क्या वायरल हो रहे इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के कसीदे पढ़ रहा यह व्यक्ति कांग्रेस विधायक है. दावा किया जा रहा है कि यह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि मध्य प्रदेश से कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम ना तो अनिल उपाध्याय है और ना ही वह किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध रखता है.

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

न्यूज चैनल रिपब्लिक भारत ने 27 अप्रैल को अपनी न्यूज रिपोर्ट में वायरल हो रहा वीडियो यह कहते हुए प्रसारित किया था कि वीडियो में नजर आ रहा व्यक्ति मध्य प्रदेश से कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय है. रिपब्लिक भारत के यूट्यूब चैनल से करीब तीन लाख लोग जुड़े हुए हैं.

Advertisement

फेसबुक यूजर ‘राजकुमार माटोलिया’ ने 2 मिनट 17 सेकंड का यह वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा: ‘कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय की इस हरकत पर क्या कहेंगे राहुल जी, इस video को इतना वायरल करो कि ये पूरा हिंदुस्तान देख सके. मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायक श्री अनिल उपाध्याय भी हुए मोदी जी के मुरीद। #वक्त_है_बदलाव_का.’

फेसबुक यूजर ‘कनक मिश्र’ ने भी यह वीडियो इसी दावे के साथ पोस्ट किया है, जिसे 11000 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. फेसबुक पेज ‘Mission Modi 2019 में अपने100 मित्रों को जोड़ें’ ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की शुरुआत में एक व्यक्ति पूछता हुआ सुनाई देता है: ‘पांडे जी ये सब मोदी जी को हटाना क्यों चाहते हैं?’ AFWA ने पाया कि यह वीडियो उद्यमी तनमय शंकर ने भी अपने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने इस व्यक्ति का नाम मुन्ना पांडे लिखा था. तनमय के ट्विटर अकाउंट पर इस व्यक्ति के कई और वीडियो हैं जिनमें उन्हें मुन्ना पांडे या मोहन पांडे बताया गया है.

हमने जब मोहन पांडे को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ढूंढा तो हमें उनका फेसबुक और लिंक्डइन अकाउंट मिल गया. लिंक्डइन अकाउंट के अनुसार पांडे एवरेस्ट मसाला कंपनी में जोनल सेल्स मैनेजर हैं और दिल्ली में कार्यरत हैं. उनके फेसबुक अकाउंट पर वायरल हो रहे इस वीडियो के अलावा उनके और भी बहुत सारे वीडियो मौजूद हैं.

Advertisement

फेसबुक अकाउंट पर मोहन ने रिपब्लिक भारत पर प्रसारित हुए उनके वीडियो की ही एक तस्वीर डिस्पले पिक्चर लगाई हुई है. उनकी इस तस्वीर पर उनके एक दोस्त करुणेश जोशी ने लिखा है: ‘मामा जी नाम ही गलत चला रखा था’, जिसके जवाब में मोहन ने लिखा हुआ था: ‘सही बात है. होने दो यार क्या फर्क पड़ता है अभी कांग्रेस वाले खुद ही कहने लगेंगे हमारा आदमी नहीं है बॉस.’

इंडिया टुडे से बात करते हुए मोहन पांडे ने बताया कि वे कांग्रेस विधायक नहीं है, बल्कि उनका वीडियो अनिल उपाध्याय के नाम से प्रसारित कर दिया गया है. मोहन ने हमें एक वीडियो भी भेजा जिसमें उन्होंने यह कहा है कि वो अनिल उपाध्याय नहीं हैं.

यह पहली बार नहीं है जब अनिल उपाध्याय नाम किसी फर्जी दावे के साथ सामने आया है. कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दावा किया गया था कि अनिल उपाध्याय भाजपा के विधायक हैं और उन्हें पोलिंग बूथ पर ईवीएम पर वोटर्स को निर्देश देते हुए पाया गया. AFWA ने इस दावे की पोल खोली थी.

वहीं एक और वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति एक पुलिस वाले की पिटाई करता नजर आ रहा था. तब भी दावा किया गया था कि पुलिसकर्मी को पीटने वाला व्यक्ति कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय है. AFWA ने इस दावे का सच सामने रखा था.

Advertisement

पड़ताल में साफ हुआ कि वायरल हो रहे वीडियो में अपने विचार रखने वाला व्यक्ति कोई विधायक नहीं हैं. इस व्यक्ति का नाम मोहन पांडे है, ना कि अनिल उपाध्याय.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement