scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: शाहरुख स्टारर 'स्वदेस' की अभिनेत्री गायत्री जोशी की कार एक्सीडेंट में मौत की बात है बेबुनियाद

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यूजर एक वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें किसी कार के डैशकैम से रिकॉर्ड हुए इस वीडियो में तेज गति से आती हुई एक लाल रंग की कार दिखाई देती है. ये कार ओवरटेक करने की कोशिश में आगे चल रही एक नीली कार को टक्कर मारती है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इटली में हुए एक हालिया कार एक्सीडेंट में बॉलीवुड अभिनेत्री गायत्री जोशी और उनके पति की मौत हो गई है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
गायत्री और उनके पति की कार एक्सीडेंट में जान जाने की बात पूरी तरह गलत है. वो एकदम सही-सलामत हैं.

सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसा कह रहे हैं कि शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'स्वदेस' की अभिनेत्री गायत्री जोशी और उनके पति की एक सड़क दुर्घटना में जान चली गई है.

Advertisement

ऐसा कहने वाले लोग सबूत के तौर पर एक वीडियो भी शेयर कर रहे हैं. किसी कार के डैशकैम से रिकॉर्ड हुए इस वीडियो में तेज गति से आती हुई एक लाल रंग की कार दिखाई देती है. ये कार ओवरटेक करने की कोशिश में आगे चल रही एक नीली कार को टक्कर मारती है, जो सामने चल रहे सफेद ट्रक से भिड़ जाती है. अचानक हुई इस भिड़ंत से ट्रक पलट जाता है.

एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "बॉलीवुड एक्ट्रेस गायत्री जोशी की कार का इटली में एक्सीडेंट! हादसे में गायत्री की पति विकास ओबेरॉय संग मौत!"

गायत्री

गायत्री

ऐसे ही कुछ पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां  और यहां देखा जा सकता है.  

'आजतक फैक्ट चेक' ने पाया कि अभिनेत्री गायत्री जोशी और उनके पति की मौत की बात सरासर झूठ है. हालांकि इस घटना में  स्विटजरलैंड के एक दंपति की मौत हुई है.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

इटली की न्यूज एजेंसी 'एजीआई' की दो अक्टूबर की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना इटली के साउथ सार्डिनिया सूबे में हुई जहां स्पोर्ट्स कारों की एक रैली चल रही थी.

'द डेलीमेल' की एक रिपोर्ट में इस घटना से संबंधित कई तस्वीरें हैं और इसके बारे में विस्तार से बताया गया है.

इसमें लिखा है कि नीले रंग की लैंबॉर्गिनी कार (जिसमें गायत्री और उनके पति सवार थे) एक सफेद रंग की वैन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी. अचानक पीछे से एक लाल रंग की फेरारी कार आई और वो भी इस वैन को ओवरटेक करने का प्रयास करने लगी. लेकिन इसी दौरान वो लैंबॉर्गिनी कार से टकराई जो आगे चल रही वैन से टकरा गई. इसके चलते वैन पलट गई. वहीं, लाल फेरारी कार, जिसमें स्विट्जरलैंड के एक बुजुर्ग दंपति सवार थे, उसमें आग लग गई. इस घटना में लाल फेरारी कार में सवार बुजुर्ग दंपति की जान चली गई.

इटली की कुछ न्यूज वेबसाइट्स में बताया गया है कि इस घटना में गायत्री और उनके पति को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई हैं.

कुछ रिपोर्ट्स में लिखा है कि इस मामले में जहां मुख्य रूप से गलती फेरारी कार सवारों की थी, वहीं गायत्री की कार का वैन को ओवरटेक करने की कोशिश करना भी सही नहीं था क्योंकि वो 'नो ओवरटेकिंग जोन' था. इस घटना में गायत्री और उनके पति विकास ओबेरॉय की भूमिका की जांच चल रही है.

Advertisement

गायत्री ने 'द फ्री प्रेस जर्नल' को बताया है कि ईश्वर की कृपा से वो और उनके पति एकदम सही-सलामत हैं.  

इटली में हुई इस घटना को लेकर भारतीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में काफी चर्चा हुई है. किसी भी रिपोर्ट में गायत्री और उनके ​पति की जान जाने की बात नहीं लिखी है.

कुछ न्यूज वेबसाइट्स ने कथित तौर पर गायत्री जोशी और उनके पति की दुर्घटना के ठीक बाद की तस्वीरों को अपनी रिपोर्ट में शामिल किया है. हालांकि हम इनकी पुष्टि नहीं करते.

कौन हैं विकास ओबेरॉय?

गायत्री का जन्म महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था. साल 1999 में वो 'फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट' की फाइनलिस्ट्स में से एक थीं. उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियोज में और बतौर वीजे भी काम किया. लेकिन उन्हें असली पहचान मिली साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'स्वदेस' से. साल 2005 में उनकी विकास ओबेरॉय से शादी हो गई थी.

गायत्री के पति विकास ओबेरॉय अरबपति कारोबारी हैं और 'ओबेरॉय रियालिटी' नाम की रियल एस्टेट कंपनी के मालिक हैं.

हमने इस बारे में जानकारी के लिए गायत्री से संपर्क किया है. उनका जवाब आने पर उसे खबर में अपडेट किया जाएगा. 

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement