दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर अखबार की एक कटिंग वायरल हो रही है. अखबार के मास्ट हेड पर आधा कटा "The Telegra.." लिखा दिख रहा है, जबकि इसके साथ अंग्रेजी में छपी कथित खबर के जरिए ऐसा दावा किया जा रहा है कि जब अरविंद केजरीवाल IIT, खड़गपुर में जब पढ़ रहे थे, तो उन्हें एक स्थानीय लड़की से रेप के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया था. पुलिस ने पूछताछ के लिए जब अरविंद को हिरासत में लिया उस वक्त वो होस्टल के रूम में छुपे हुए थे. अखबार पर "8 जून 1987" की तारीख देखी जा सकती है.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही अखबार की कटिंग नकली है, इसे एक वेबसाइट की मदद से तैयार किया गया है.
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
फेसबुक यूजर "Krishan Kumar Dusad " ने अखबार की कटिंग की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा: "भाइयों जिसको अंग्रेजी आती है थोड़ा समझाओ क्या लिखा है, 8 जून 1987 का अखबार है."
अखबार में छपी खबर का शीर्षक है "IIT स्टूडेंट पर लगा रेप का आरोप" और खबर के अंदर पुलिस के हवाले से लिखा गया है, 19 साल के अरविंद केजरीवाल शुक्रवार की रात दोस्तों के साथ पार्टी करने गए थे. उनके दोस्त शनिवार को सुबह लौट आए, जबकि केजरीवाल रविवार की रात लौटे. एक लड़की ने उनके खिलाफ रेप का आरोप लगाया है और केजरीवाल का आईडी कार्ड प्रूफ के तौर पर पुलिस को सौंपा है."
वायरल अखबार की कटिंग के जरिए किए जा रहे दावे का सच जानने के लिए इसे रिवर्स सर्च किया तो पाया कि यह क्लिपिंग एक वेबसाइट "fodey.com " की मदद से तैयार की गई है.
इस वेबसाइट पर आपको न्यूजपेपर का नाम, तारीख, हेडलाइन और खबर लिखने होते हैं और फिर जेनरेट के बटन पर क्लिक करते ही अखबार क्लिपिंग की तस्वीर बन जाती है.
यह जानने के लिए कि अरविंद केजरीवाल पर फिलहाल कितने मुकदमे चल रहे हैं, हमने इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर अरविंद केजरीवाल का एफिडेविट खोला.
केजरीवाल ने 21 जनवरी को अपना नामांकन दाखिल किया था, उनकी ओर से प्रस्तुत किए गए एफिडेविट के अनुसार फिलहाल उन पर 13 मुकदमे चल रहे हैं. इनमें ज्यादातर केस मानहानि के हैं. हालांकि उन पर दो मुकदमे कथित असॉल्ट के भी हैं, लेकिन इनमें कहीं भी उन पर रेप की धारा सेक्शन 375 या इससे जुड़ी कोई अन्य धारा नहीं लगाई गई है.
IIT, खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर चुके हैं केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने साल 1985 में IIT-JEE क्रैक कर IIT, खड़गपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग स्ट्रीम में दाखिला लिया था. IIT-JEE में उन्हें ऑल इंडिया 563 रैंक हासिल हुआ था. उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग साल 1989 में पूरी की थी.
पड़ताल में साफ हुआ कि वायरल अखबार की कटिंग एक वेबसाइट की मदद से बनाई गई है और केजरीवाल पर कोई रेप केस नहीं है.