scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: जन्म देने वाली मां के साथ ही निकाह और हलाला? इस वीडियो के साथ बताई जा रही कहानी पर न करें यकीन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सफेद टोपी पहने एक आदमी को महिला चप्पल से पीटती हुई नजर आ रही है. लोगों का दावा है कि इस महिला के शौहर ने उसे तीन तलाक दे दिया, जिसके बाद पंचायत में मौलवी ने महिला का निकाह उसके सगे बेटे से करवा दिया. वायरल हो रही इस वीडियो आजतक की टीम ने फैक्ट चेक किया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
एक मुस्लिम महिला के शौहर ने उसे तीन तलाक दे दिया, जिसके बाद एक मौलवी ने उसका निकाह उसके सगे बेटे से करवा के उसका हलाला करवाने का फतवा जारी कर दिया. इससे खफा महिला ने मौलवी की पिटाई कर दी.
Social media users
सच्चाई
ये पिछले साल का यूपी के मुरादाबाद का मामला है जहां एक मौलवी ने एक बच्ची के साथ कथित तौर पर छेड़खानी की थी. उस बच्ची की मां ने मौलवी को पीट दिया था. ये मामला बेटे के साथ निकाह या हलाला का नहीं था.

सफेद टोपी पहने एक आदमी को चप्पल से पीटती महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. कुछ लोगों का कहना है कि इस महिला के शौहर ने उसे तीन तलाक दे दिया, जिसके बाद पंचायत में मौलवी ने महिला का निकाह उसके सगे बेटे से करवा दिया. इतना ही नहीं, दावे के मुताबिक, मौलाना ने महिला के बेटे के साथ उसका हलाला करवाने का फतवा भी जारी कर दिया. लेकिन महिला बहादुर निकली और उसने सरेआम मौलवी की पिटाई कर दी.

Advertisement

वायरल वीडियो में कुछ अन्य मुस्लिम समुदाय के लोग भी दिख रहे हैं जो महिला को रोकने की कोशिश कर रहे हैं.

वीडियो के साथ लिखा है, “जिस मां ने एक बेटे को जन्म दिया, उसी बेटे से हलाला! मुस्लिम महिला के शौहर ने 3 तलाक देकर छोड़ दिया तो मौलवी ने पंचायत मे उस महिला का निकाह उसके सगे बेटे से करवा के हलाला करवाने का फतवा जारी कर दिया. अपने सगे बेटे से निकाह-हलाला की बात सुन बहादुर महिला ने मौलवी को पीट दिया, कैसा मज़हब है ये?”

इस कैप्शन के साथ वीडियो को एक्स और फेसबुक पर कई लोग शेयर कर चुके हैं. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये पिछले साल का यूपी के मुरादाबाद की घटना है जब एक मौलवी ने एक बच्ची के साथ कथित तौर पर छेड़खानी की थी. इसके बाद बच्ची की मां ने मौलवी को पीट दिया था. ये मामला तीन तलाक या बेटे के साथ निकाह- हलाला करवाने का नहीं था.

Advertisement

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसे लेकर सितंबर 2024 में छपी कई खबरें मिलीं. नवभारत टाइम्स की खबर में बताया गया है कि ये मामला मुरादाबाद के अगवानपुर इलाके का था. यहां एक मौलाना पर भूत भगाने के बहाने एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था. दरअसल, ये मौलाना दावा करता था कि वो झाड़ फूंक कर भूत-प्रेत भगाता है. इस बात पर यकीन करके एक महिला अपनी बीमार बेटी को मौलाना के पास ले गई.

मौलाना ने महिला से कहा की उनकी बेटी पर भूत-प्रेत का असर है. महिला उसकी बात मान गई. फिर एक दिन मौलाना, महिला के घर गया और उसकी बेटी को एक अलग कमरे में ले गया. उसने परिवार के बाकी लोगों को कमरे से बाहर जाने को कहा.

लेकिन जब काफी देर तक बीमार युवती कमरे से बाहर नहीं आई तो उसकी मां कमरे में पहुंच गई. मां ने बेटी को बदहवास हालत में पाया और देखा कि उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे. महिला ने आरोप लगाया कि मौलाना ने उसकी बेटी के साथ अश्लीलता और छेड़छाड़ की. इसके बाद महिला ने हंगामा कर दिया. महिला के रिश्तेदार भी आ गए.

इसे लेकर पंचायत बैठाई गई. और महिला ने इसी पंचायत में पंचों के सामने मौलाना की चप्पलों से पिटाई कर दी. इस वाकये का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Advertisement

इस मामले में दैनिक भास्करहिन्दुस्तानअमर उजाला सहित कई मीडिया संस्थाओं ने खबरें छापी हैं. सभी में यही बताया गया है कि मामला बेटी के साथ छेड़छाड़ का था. हमें ऐसी कोई विश्वसनीय खबर नहीं मिली जिसमें लिखा हो कि ये मामला बेटे के साथ निकाह या हलाला करवाने का था.

हमने अगवानपुर नगर पंचायत के चेयरमैन गुलरेज खान से भी बात की. उन्होंने भी यही बताया कि मौलाना पर छेड़खानी का आरोप लगा था. उन्होंने बताया कि मामला पुलिस के पास नहीं गया था और दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement