
सफेद टोपी पहने एक आदमी को चप्पल से पीटती महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. कुछ लोगों का कहना है कि इस महिला के शौहर ने उसे तीन तलाक दे दिया, जिसके बाद पंचायत में मौलवी ने महिला का निकाह उसके सगे बेटे से करवा दिया. इतना ही नहीं, दावे के मुताबिक, मौलाना ने महिला के बेटे के साथ उसका हलाला करवाने का फतवा भी जारी कर दिया. लेकिन महिला बहादुर निकली और उसने सरेआम मौलवी की पिटाई कर दी.
वायरल वीडियो में कुछ अन्य मुस्लिम समुदाय के लोग भी दिख रहे हैं जो महिला को रोकने की कोशिश कर रहे हैं.
वीडियो के साथ लिखा है, “जिस मां ने एक बेटे को जन्म दिया, उसी बेटे से हलाला! मुस्लिम महिला के शौहर ने 3 तलाक देकर छोड़ दिया तो मौलवी ने पंचायत मे उस महिला का निकाह उसके सगे बेटे से करवा के हलाला करवाने का फतवा जारी कर दिया. अपने सगे बेटे से निकाह-हलाला की बात सुन बहादुर महिला ने मौलवी को पीट दिया, कैसा मज़हब है ये?”
इस कैप्शन के साथ वीडियो को एक्स और फेसबुक पर कई लोग शेयर कर चुके हैं. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये पिछले साल का यूपी के मुरादाबाद की घटना है जब एक मौलवी ने एक बच्ची के साथ कथित तौर पर छेड़खानी की थी. इसके बाद बच्ची की मां ने मौलवी को पीट दिया था. ये मामला तीन तलाक या बेटे के साथ निकाह- हलाला करवाने का नहीं था.
कैसे पता की सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसे लेकर सितंबर 2024 में छपी कई खबरें मिलीं. नवभारत टाइम्स की खबर में बताया गया है कि ये मामला मुरादाबाद के अगवानपुर इलाके का था. यहां एक मौलाना पर भूत भगाने के बहाने एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था. दरअसल, ये मौलाना दावा करता था कि वो झाड़ फूंक कर भूत-प्रेत भगाता है. इस बात पर यकीन करके एक महिला अपनी बीमार बेटी को मौलाना के पास ले गई.
मौलाना ने महिला से कहा की उनकी बेटी पर भूत-प्रेत का असर है. महिला उसकी बात मान गई. फिर एक दिन मौलाना, महिला के घर गया और उसकी बेटी को एक अलग कमरे में ले गया. उसने परिवार के बाकी लोगों को कमरे से बाहर जाने को कहा.
लेकिन जब काफी देर तक बीमार युवती कमरे से बाहर नहीं आई तो उसकी मां कमरे में पहुंच गई. मां ने बेटी को बदहवास हालत में पाया और देखा कि उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे. महिला ने आरोप लगाया कि मौलाना ने उसकी बेटी के साथ अश्लीलता और छेड़छाड़ की. इसके बाद महिला ने हंगामा कर दिया. महिला के रिश्तेदार भी आ गए.
इसे लेकर पंचायत बैठाई गई. और महिला ने इसी पंचायत में पंचों के सामने मौलाना की चप्पलों से पिटाई कर दी. इस वाकये का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इस मामले में दैनिक भास्कर, हिन्दुस्तान, अमर उजाला सहित कई मीडिया संस्थाओं ने खबरें छापी हैं. सभी में यही बताया गया है कि मामला बेटी के साथ छेड़छाड़ का था. हमें ऐसी कोई विश्वसनीय खबर नहीं मिली जिसमें लिखा हो कि ये मामला बेटे के साथ निकाह या हलाला करवाने का था.
हमने अगवानपुर नगर पंचायत के चेयरमैन गुलरेज खान से भी बात की. उन्होंने भी यही बताया कि मौलाना पर छेड़खानी का आरोप लगा था. उन्होंने बताया कि मामला पुलिस के पास नहीं गया था और दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था.