scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: निर्मला सीतारमण ने कभी नहीं कहा कि प्याज की कीमतों से उन्हें फर्क नहीं पड़ता

एक पोस्ट में उनके बयान के रूप में लिखा गया है कि मैं प्याज नहीं खाती, इसलिए मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता. लेकिन क्या निर्मला सीतारमण ने सच में ऐसा कहा था?

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्याज की कीमतों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.
सोशल मीडिया यूजर्स जैसे 'Om Pandey'
सच्चाई
निर्मला सीतारमण ने ऐसा कभी नहीं कहा कि प्याज की बढ़ी कीमतों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.

Advertisement

संसद में अपनी बात रखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि देश भर में प्याज की बढ़ी कीमतों के बारे में जवाब देते हुए उन्होंने असंवेदनशील बयान दिया. एक पोस्ट में उनके बयान के रूप में लिखा गया है, 'मैं प्याज नहीं खाती, इसलिए मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता.' लेकिन क्या निर्मला सीतारमण ने सच में ऐसा कहा था?

फेसबुक यूजर 'Om Pandey' ने इस क्लिपिंग को शेयर करते हुए लिखा है, 'ना खाऊंगी , ना खाने दूंगी, #प्याज'. इसी तरह कई अन्य क्लिपिंग, मीम और तस्वीरें भी इस बारे में शेयर करते हुए इसी तरह का दावा किया जा रहा है.

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां  जा सकता है. फेसबुक के अलावा इस मामले पर ट्विटर पर भी खूब पोस्ट लिखी गईं. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी भी उन सोशल मीडिया यूजर्स में से एक हैं जिन्होंने इस बयान के लिए वित्त मंत्री की निंदा की.

Advertisement

उन्होंने हैशटैग #SayItLikeNirmalaTai के साथ ​ट्वीट किया, 'मैं प्याज नहीं खाता तो प्याज की कीमतें से मुझे फर्क नहीं पड़ता. मुझे हाई लेवल कोलेस्ट्रॉल है तो मुझे नमक की कीमतों से फर्क नहीं पड़ता. मेरे पास xyz  नहीं है तो मुझे xyz की कीमतों से फर्क नहीं पड़ता.'

उनके ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन यहां  देखा जा सकता है. संसद में वित्त मंत्री के बयान के कुछ देर बात ही ट्विटर पर #SayItLikeNirmalaTai ट्रेंड करने लगा था और कुछ ही घंटों में इस हैशटैग से 32 हजार से ज्यादा ट्वीट किए गए. अभिषेक मनु सिंघवी की तरह ट्विटर यूजर Gaurav Pandhi ने भी ऐसा ही दावा किया.

उनके ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन यहां  देखा जा सकता है.

फेसबुक पेज BJP exposed ने एक लेख का स्क्रीनशॉट लगाते हुए लिखा, 'ना खाऊंगा ना खाने दूंगा - नरेंद्र मोदी ना प्याज खाऊंगी, ना प्याज खाने दूंगी - निर्मला सीतारमण.'

78207809_2870071216345248_1858945168074342400_n_120619091522.jpg

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां  देखा जा सकता है. इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि निर्मला सीतारमण के बयान को लेकर किया जा रहा दावा गलत है. उन्होंने वह बयान दूसरे संदर्भ में दिया था.

 बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने प्याज की कीमतों से जुड़े सवाल पूछे थे. वित्त मंत्री इसका जवाब दे रही थीं तभी किसी संसद सदस्य (जो ​वीडियो क्लिप में दिख नहीं रहे हैं) ने उन्हें बीच में टोकते हुए पूछा, 'क्या आप इजिप्टियन प्याज खाती हैं?'सीतारमण ने अपने जवाब के बीच में ही इसका जवाब देते हुए कहा, 'मैं प्याज नहीं खाती, इसलिए चिंता न करें.'

Advertisement

AFWA ने संसद में हुई बहस को ध्यान से सुना और पाया कि सीतारमण ने यह नहीं कहा था कि प्याज की कीमतों से 'मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता'. बल्कि उन्होंने कहा था, 'मैं लहसुन और प्याज ज्यादा नहीं खाती, इसलिए चिंता न करें. मैं ऐसे परिवार से आती हूं जहां लहसुन और प्याज का ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता.'

उन्होंने यह भी नहीं कहा कि 'ना प्याज खाऊंगी, ना प्याज खाने दूंगी', जैसा कि सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है. लोकसभा टीवी ने उस बहस का वीडियो अपलोड किया है जहां पर उनका बयान सुना जा सकता है.

बाद में वित्त मंत्री सीतारमण के दफ्तर की ओर से ट्वीट किया गया, '..इस वीडियो क्लिप का एक हिस्सा इस्तेमाल किया जा रहा है जो कि संदर्भ से अलग और भ्रामक है.'

इस तरह यह कहा जा सकता है कि निर्मला सीतारमण की बात को गलत संदर्भ में, गलत दावे के साथ फैलाया गया जो कि भ्रामक है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement