सोशल मीडिया पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि अब से टोल प्लाजा से 60 किलोमीटर के भीतर रहने वाले लोगों को टोल का पैसा नहीं देना होगा. वे आधार कार्ड दिखा कर टोल क्रॉस कर सकेंगे.
वायरल वीडियो में नितिन गडकरी कहते सुने जा सकते हैं, “अगर आधार कार्ड है और अगर वहां पर टोल है तो आधार कार्ड को देखकर उसे तुरंत पास इश्यू किया जाए. मैं इस सजेशन को मान्य करता हूं. जहां पर भी ऐसे टोल्स बने हैं और वहां के स्थानीय लोगों को अड़चन आती है तो आधार कार्ड को लेकर पास बनाकर देंगे.”
गड़करी आगे कहते हैं, “दूसरा ये है कि 60 किलोमीटर्स के बीच में टोल नहीं आता है, लेकिन यह कुछ जगहों पर चालू है. मैं आज सदन को विश्वास दिलाता हूं कि यह गलत काम हो रहा है, इल्लीगल है. मैं आपको बता रहा हूं कि तीन महीने के अंदर 60 किलोमीटर के अंदर एक ही टोल नाका होगा और यदि दूसरा होगा तो वह बंद किया जाएगा.”
गडकरी के इसी वीडियो को शेयर करके लोग दावा कर रहे हैं कि अब से स्थानीय लोगों का टैक्स नहीं लगेगा. वायरल वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “आपके घर से 60 किमी के भीतर किसी भी टोल बूथ पर कोई टोल शुल्क देय नहीं है। इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड से गुजरना होगा। @nitin_gadkari ने कहा यह केंद्र सरकार का आदेश है।”
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि नितिन गडकरी का ये वीडियो 2022 का है. संसद में दिए अपने भाषण में गडकरी ने ये नहीं कहा था घर से 60 किलोमीटर के अंदर पड़ने वाले टोल प्लाजा पर टोल नहीं देना पड़ेगा.
कैसे पता चली सच्चाई?
कीवर्ड सर्च करने पर हमें नितिन गडकरी का 60 किलोमीटर पर टोल प्लाजा से जुड़ा बयान मार्च 2022 की कई मीडिया रिपोर्ट्स में मिला. मनी कंट्रोल की 22 मार्च 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, गडकरी ने कहा था कि अगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 60 किलोमीटर की दूरी से पहले कोई टोल प्लाजा पड़ता है तो उसे बंद कर दिया जाएगा. वायरल वीडियो में भी गडकरी को यही कहते हुए सुना जा सकता है.
यानी गडकरी ने घर से 60 किलोमीटर की दूरी नहीं, बल्कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो टोल प्लाजा के बीच 60 किलोमीटर की दूरी की बात कही थी. यही बात एनएचएआई की वेबसाइट पर भी बताई गई है कि दो टोल बूथ के बीच की दूरी 60 किलोमीटर से ज्यादा होनी चाहिए.
इसके बाद हमें नितिन गडकरी का पूरा वीडियो दूरदर्शन के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला. इसे यहां 22 मार्च 2022 को अपलोड किया गया था. वायरल वीडियो वाला बयान 21:30 के मार्क पर सुना जा सकता है.
इसमें गडकरी ने कहा था कि टोल प्लाजा के पास रहने वालों को आधार कार्ड के जरिये पास प्रदान किया जाएगा. एबीपी न्यूज की 22 मार्च 2022 की एक रिपोर्ट में भी गडकरी के इस बयान का जिक्र किया गया है.
इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने टोल प्लाजा पर मिलने वाली छूट का ब्यौरा देखा. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, अगर कोई शख्स टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर की दूरी पर रहता है तो वो उचित कागजात के जरिये टोल टैक्स में मिलने वाली छूट का फायदा ले सकता है.
जाहिर है, नितिन गडकरी के दो साल पुराने बयान को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. गडकरी ने ये नहीं कहा था कि घर से 60 किलोमीटर तक पड़ने वाले टोल प्लाजा पर टोल नहीं देना होगा.