scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: नीतीश कुमार ने सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठाई है सरदार पटेल की मूर्ति, ये फोटो एक प्रदर्शनी की है

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक पोस्ट वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने अपनी सीएम की कुर्सी पर सरदार पटेल की एक मूर्ति को बिठा दिया. इसे लेकर हमारी टीम ने फैक्ट चेक किया है. जानिए कहां की ये तस्वीर

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि वो सीएम की कुर्सी पर सरदार पटेल की मूर्ति को बैठाएंगे और खुद बगल वाली कुर्सी पर बैठकर काम करेंगे.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
सरदार पटेल की मूर्ति के साथ नीतीश कुमार की ये तस्वीर साल 2019 में एक फोटो प्रदर्शनी के दौरान ली गई थी.

भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और लौहपुरुष के नाम से विख्यात सरदार वल्लभ भाई पटेल को लेकर अकसर राजनीति होती रहती है. यूपी और बिहार जैसे राज्यों में तो पटेल को कुर्मी जाति से जोड़कर उनकी जयंती मनाई जाने लगी है.

Advertisement

अब सोशल मीडिया पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो कुर्सी पर विराजमान सरदार पटेल की मूर्ति के पास बैठे हैं. पीछे दीवार पर महात्मा गांधी और देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की तस्वीरें लगी हैं.

गौर करने वाली बात ये भी है कि नीतीश कुमार खुद कुर्मी जाति से आते हैं. इस फोटो के साथ लोग कह रहे हैं कि नीतीश अब मुख्यमंत्री की कुर्सी पर सरदार पटेल की मूर्ति को बैठाएंगे और खुद बगल वाली कुर्सी पर बैठकर सीएम का दायित्व निभाएंगे.    

इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “जय हिंद जय भारत जय सरदार बिहार के मुख्यमंत्री ने अपने कुर्सी पर बैठाया सरदार पटेल की अद्भुत प्रतिमा और बोले बगल की कुर्सी पर बैठकर निभाऊंगा मुख्यमंत्री का कर्तव्य  नई सोच से पुराने आदर्शो का निर्वाहन करते हुए. भारतवर्ष में पहला मुख्यमंत्री.”

Advertisement

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया सरदार पटेल की मूर्ति के साथ नीतीश कुमार की ये तस्वीर मुख्यमंत्री दफ्तर की नहीं बल्कि एक प्रदर्शनी की है जहां साल 2019 में नीतीश गए थे. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?  

रिवर्स सर्च के जरिए ये तस्वीर हमें ‘India Content’ वेबसाइट पर मिली. इसमें बताया गया कि 31 अक्टूबर, 2019 को नीतीश कुमार ने पटना  में सरदार पटेल की 144वीं जयंती के मौके पर एक फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया था. इस मौके पर उनके साथ उस वक्त के बिहार के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी भी थे.  

वायरल तस्वीर में पटेल के दूसरी ओर बैठे सुशील मोदी को एडिट करके हटा दिया गया है. उस वक्त की कुछ और मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस फोटो प्रदर्शनी के बारे इस बारे में पूरी जानकारी दी गई थी. इस दौरान नीतीश और सुशील मोदी ने देश की आजादी की लड़ाई और उसके बाद रियासतों के एकीकरण में सरदार पटेल की शानदार भूमिका के बारे में बात भी की थी.  

तब बिहार में नीतीश की पार्टी जेडीयू और बीजेपी की गठबंधन सरकार थी. साल 2020 का चुनाव भी दोनों दलों ने साथ मिलकर लड़ा और फिर से सरकार बनाई. करीब दो साल बाद नीतीश ने बीजेपी से नाता तोड़कर आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बनाई और 10 अगस्त 2022 को आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.  

Advertisement

( रिपोर्ट- सुमित सुमार दुबे) 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement