scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: सीएनएन के चुनाव कवरेज के दौरान “पोर्नहब” का लोगो दिखने की बात है झूठी

सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अमेरिकी चुनाव के लाइव कवरेज के दौरान सीएनएन न्यूज चैनल की स्क्रीन पर अचानक एक एडल्ट वेबसाइट का लोगो दिखने लगता है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लाइव कवरेज के दौरान सीएनएन की स्क्रीन पर अचानक “पोर्नहब” का लोगो आ गया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वायरल वीडियो में छेड़छाड़ की गई है. सीएनन के असली वीडियो में स्क्रीन पर ऐसा कुछ भी नहीं दिख रहा है.

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का आखिरी नतीजा कुछ राज्यों पर आकर टिक गया है. मेल-इन बैलट्स की गिनती अब भी जारी है और लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अमेरिकी चुनाव के लाइव कवरेज के दौरान सीएनएन न्यूज चैनल की स्क्रीन पर अचानक एक एडल्ट वेबसाइट का लोगो दिखने लगता है.

Advertisement

11 सेकेंड की इस वायरल क्लिप में दिख रहा है कि एक बड़ी स्क्रीन पर पेंसिलवेनिया में वोटिंग पैटर्न को लेकर एक मैप दिखाया जा रहा है. इसी बीच स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में अचानक “पोर्नहब” का लोगो आ जाता है.

सीएनएन के न्यूज एंकर जॉन किंग जल्दी से वह टैब बंद कर देते हैं और हैरानी से कैमरे की ओर देखते हैं. इस वायरल क्लिप में कोई आवाज नहीं है और ऐसा ​लगता है कि इसे स्मार्टफोन से शूट किया गया है.

ये ​वीडियो ट्विटर और फेसबुक पर वायरल है जिसके साथ कैप्शन में लिखा जा रहा है, “सीएनएन पर पोर्नहब खुल गया”. लोग इस दावे को सच मान रहे हैं.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल वीडियो को असली वीडियो में छेड़छाड़ करके तैयार किया गया है. सीएनएन के असली वीडियो में कहीं नहीं दिखता है कि स्क्रीन पर “पोर्नहब” लिखा हुआ आया हो.

Advertisement

ऐसी कुछ पोस्ट का आर्काइव यहां , यहां , यहां  और यहां देखा जा सकता है.

AFWA की तफ्तीश

जैसे ही ये क्लिप वायरल हुई, ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने इस पर सवाल उठाया. एक यूजर लुईस वेक ने वीडियो को धीमी स्पीड में प्ले किया और जूम-इन ​करके दिखाया कि “पोर्नहब” का लोगो कैसे अलग से हिलता हुआ दिख रहा है.

वेरीफाइड ट्विटर यूजर और सीएनएन के कंट्रीब्यूटर टैंक्रेडी पालमेरी  ने असली वीडियो पोस्ट किया. इसमें दिखता है कि एंकर जॉन किंग एक स्क्रीन पर चुनाव के आंकड़े दिखा रहे हैं, तभी स्क्रीन पर एक काली पट्टी आ जाती है, जिसे वे जल्दी से हटा देते हैं. इस वीडियो में स्क्रीन पर कई ग्राफिक हैं और आवाज साफ सुनाई दे रही है.

निष्कर्ष

इस तरह ये साफ है कि जिस वायरल क्लिप में सीएनएन की स्क्रीन पर “पोर्नहब” का लोगो दिखाई दे रहा है, वह असली नहीं है, बल्कि उसे छेड़छाड़ करके बनाया गया है. असली वीडियो में ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है.

(निखिल रामपाल के इनपुट के साथ)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement