scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: डीएम नहीं, स्वतंत्रता दिवस पर बुर्का पहन कर सलामी ले रही ये महिला जम्मू कश्मीर की एक नेता है 

एक महिला का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. ये कार्यक्रम जिस मैदान में हो रहा है, वहां तिरंगे के रंगों से सजावट की गई है. कई पुलिस वाले भी वहां तैनात हैं. इसे शेयर करते हुए कुछ लोग तंज कस रहे हैं कि ये किसी इस्लामिक देश नहीं, बल्कि भारत का वीडियो है, जहां स्वतंत्रता दिवस के दिन एक महिला कलेक्टर ने बुर्का पहन कर परेड की सलामी ली.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो एक मुस्लिम डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर का है, जिसने स्वतंत्रता दिवस समारोह में बुर्का पहन कर परेड की सलामी ली.  
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
स्वतंत्रता दिवस समारोह के इस वीडियो में दिख रही महिला कोई कलेक्टर नहीं, बल्कि जम्मू कश्मीर की एक नेता है. 

किसी समारोह में बुर्का पहन कर हिस्सा ले रही एक महिला का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. ये कार्यक्रम जिस मैदान में हो रहा है, वहां तिरंगे के रंगों से सजावट की गई है. कई पुलिस वाले भी वहां तैनात हैं. इसे शेयर करते हुए कुछ लोग तंज कस रहे हैं कि ये किसी इस्लामिक देश नहीं, बल्कि भारत का वीडियो है, जहां स्वतंत्रता दिवस के दिन एक महिला कलेक्टर ने बुर्का पहन कर परेड की सलामी ली.

Advertisement

इसे ट्वीट करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “वीडियो अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसे किसी इस्लामिक देश की नहीं, हमारे प्यारे देश की है- क्या इसकी अनुमति है? मुस्लिम कलेक्टर साहिबा हिजाब पहनकर स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग ले रही हैं.” 

ऐसे ही कुछ पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है.  

 

सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा

'आजतक' फैक्ट चेक ने पाया कि ये महिला कोई कलेक्टर नहीं, बल्कि जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले की एक नेता है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इस वीडियो के बारे में छपी एक रिपोर्ट मिली. 26 अगस्त 2023 की इस खबर में बताया गया है कि ये किश्तवाड़ जिले के चौगान मैदान में हुआ 77वा स्वतंत्रता दिवस समारोह है. इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कांउसिल (डीडीसी) की वाइस चेयरपर्सन साइमा परवीन लोन शामिल हुई थी. उन्होंने बुर्के में स्टेज पर झंडा फहराया था.  

Advertisement

साइमा के बारे में थोड़ी और खोजबीन करने पर हमें ‘इंडियन एक्स्प्रेस’ की एक रिपोर्ट मिली. इसके मुताबिक, किश्तवाड़ में 18 फरवरी, 2021 को हुए डीडीसी के चुनाव में साइमा वाइस चेयरपर्सन के तौर पर चुनी गई थी. उस वक्त वो कांग्रेस पार्टी में थी. वहीं, चेयरपर्सन का पद जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी की नेता पूजा ठाकुर ने हासिल किया था. 

हमने किश्तवाड़ के एक स्थानीय पत्रकार की मदद से साइमा के पति शबीर अहमद से बात की. उन्होंने ‘आजतक’ से पुष्टि की कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला उनकी पत्नी साइमा है, जो डीडीसी किश्तवाड़ की वाइस चेयरपर्सन है. 

दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के समारोह में डीडीसी की चेयरपर्सन पूजा ठाकुर को जाना था. लेकिन, उनके परिवार में किसी की मौत हो गई इसलिए उनकी जगह वाइस चेयरपर्सन साइमा समारोह में शामिल हुई थी. साथ ही, शबीर ने बताया कि साइमा अब कांग्रेस पार्टी छोड़कर गुलाम नबी आजाद की ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’ में शामिल हो चुकी है. 

इसके अलावा, किश्तवाड़ जिले की आधिकारिक वेबसाईट के मुताबिक डॉ. देवांश यादव किश्तवाड़ के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर

क्या है जम्मू कश्मीर की जिला विकास परिषद?

साल 2020 में केन्द्रीय सरकार ने 'जम्मू-कश्मीर पंचायती राज कानून, 1989'  में एक संशोधन किया था. इसके तहत राज्य के हर जिले में एक डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कांउसिल (डीडीसी) बनाया गया, जिसका कार्यकाल पांच साल होता है. हर डीडीसी में 14 निर्वाचित सदस्य, विकास परिषदों के अध्यक्ष और विधायक शामिल होते हैं. 

Advertisement

साफ है, स्वतंत्रता दिवस के समारोह में हिजाब पहन सलामी लेने वाली जम्मू कश्मीर की एक नेता को डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर बता कर पेश किया जा रहा है. 

(अर्जुन डियोडिया के इनपुट के साथ)

 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement