scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत से पहले का आखिरी वीडियो नहीं हैं ये

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे 26 मार्च को एक होटल के कमरे में मृत पाई गईं थीं. इसी बीच, सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो गए हैं, जिन्हें आकांक्षा का आखिरी वीडियो बताया जा रहा है. हालांकि हकीकत कुछ और है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत से पहले का आखिरी वीडियो है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो कम से कम एक साल पुराना है.

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे 26 मार्च को वाराणसी स्थित सारनाथ के एक होटल के कमरे में मृत पाई गईं. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया. वहीं, आकांक्षा की मां मधु दुबे का आरोप है कि भोजपुरी गायक समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह ने आकांक्षा की हत्या करवाई है.

Advertisement

इसी बीच, सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो गए हैं जिन्हें आकांक्षा का आखिरी वीडियो बताया जा रहा है.

इनमें से पहले वीडियो में आकांक्षा मेकअप करवा रही हैं. साथ ही, इस दौरान वो अपने फैंस को समझाती हैं कि वो प्यार-मोहब्बत के चक्कर में खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कतई न करें. वो कहती हैं, "प्लीज, प्यार के चक्कर में हाथ, गला, मरना, उड़ना नहीं करना चाहिए". आगे वो कहती हैं, "मैंने बोला जो प्यार करते हैं, हाथ-वाथ मत काटिएगा, धूमधाम से शादी करियेगा, तो एक फैन बोल रहा है, मैं आपसे शादी करूंगा."  

एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "Bhojpuri एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का सुसाइड से पहले का आखरी विडियो वायरल, बोली- प्यार के चक्कर में कभी मरना मत, नाक मत कटवाना".

Advertisement


इसी तरह, एक और वायरल वीडियो में आकांक्षा, गायक समर सिंह के साथ एक लाइव में दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में आकांक्षा कहती हैं, "समर जी, आज मैंने आपको लाइव देखा तो मैं बोली, चलो, हम भी ऐड हो जाते हैं थोड़ा". इस पर समर कहते हैं, "स्वागत है आपका लाइव में मैम". इसके बाद समर बताते हैं कि वो बनारस में हैं. वहीं, आकांक्षा बताती हैं कि वो सोनभद्र में हैं जहां उनकी फिल्म 'मिट्टी' की शूटिंग चल रही है.

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, "Akanksha Dubey live Samar Singh आकांक्षा दुबे लाइव मौत के कुछ देर पहले का".  

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये दोनों ही वीडियो कम से कम एक साल पुराने हैं. आकांक्षा के सगे भाई हरिओम ने खुद 'आजतक' से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

हमने देखा कि दोनों ही वीडियोज पर कमेंट करने वाले कुछ लोग लिख रहे हैं कि ये हाल-फिलहाल के नहीं हैं. सच्चाई का पता लगाने के लिए हमने अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से फेसबुक और यूट्यूब पर सर्च किया.

पहला वीडियो जिसमें आकांक्षा, लोगों को प्यार के चक्कर में खुद को नुकसान न पहुंचाने की सलाह दे रही हैं, उसे यूट्यूब पर 26 जून, 2022 को शेयर किया गया था. यहां बताया गया है कि ये वीडियो किसी भोजपुरी गाने की शूटिंग से ठीक पहले का है.
 

Advertisement

वहीं, दूसरा वीडियो, जिसमें आकांक्षा, समर सिंह के साथ किसी लाइव में नजर आ रही हैं, उसे 24 जनवरी, 2022 को यूट्यूब पर शेयर किया गया था. इस वीडियो में एक जगह आकांक्षा बताती हैं कि इस वक्त वो सोनभद्र में अपनी फिल्म 'मिट्टी' की शूटिंग कर रही हैं.

'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग जनवरी, 2022 में यूपी के सोनभद्र में शुरू हुई थी.


'भोजपुरी क्वीन' के नाम से जानी जाती थीं आकांक्षा दुबे

आकांक्षा का जन्म उत्तर प्रदेश के भदोही में हुआ था, लेकिन जब वो छोटी थीं, तभी उनके मां-बाप उन्हें लेकर मुंबई शिफ्ट हो गए थे. बचपन से ही उन्हें एक्टिंग और डांस का शौक था. वो 'भोजपुरी क्वीन' के नाम से मशहूर थीं. उन्होंने 'वीरों के वीर', 'मेरी जंग मेरा फैसला' और 'कसम पैदा करने वाले की 2' जैसी फिल्मों में काम किया था.


आकांक्षा की मां बोलीं, मेरी बेटी आत्महत्या कर ही नहीं सकती

आकांक्षा की मां का कहना है कि उनकी बेटी आत्महत्या कर ही नहीं सकती. उन्होंने भोजपुरी गायक व एक्टर समर सिंह पर आरोप लगाया है कि वो पिछले तीन साल से आकांक्षा को प्रताड़ित कर रहे थे. वो आकांक्षा से काम तो करवा लेते थे लेकिन उसे पैसे नहीं देते थे. उनके मुताबिक, कुछ दिनों पहले समर के भाई संजय सिंह ने आकांक्षा को जान से मारने की धमकी भी दी थी.

Advertisement


आकांक्षा के भाई ने क्या बताया?


हमने दोनों वायरल वीडियो आकांक्षा के भाई हरिओम दुबे को भेजे. हरिओम का भी यही कहना था कि ये दोनों वीडियो कम से कम साल भर पुराने हैं.  उन्होंने बताया, "समर सिंह ने मेरी बहन आकांक्षा से संबंधित सारे वीडियो डिलीट कर दिए हैं. हो सकता है येे आकांक्षा के साथ लाइव वाला वीडियो उनके फेसबुक पेज पर पहले रहा हो, पर अब वो वहां नहीं है."   

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में एक वायरल वीडियो के हवाले से बताया गया है कि आकांक्षा, अपनी मौत से कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर लाइव आई थीं. इस दौरान वो रो रही थीं. हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते.

कुल मिलाकर बात साफ है, दो पुराने वीडियोज को आकांक्षा दुबे का आखिरी वीडियो बताया जा रहा है.
 

 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement