
हाल ही में राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल और एक लेडी टीचर का आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था.
इसी संदर्भ में अब एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है, जिसमें एक आदमी और एक लड़की, किसी ऑफिस जैसे कमरे में नजर आ रहे हैं. वीडियो में आदमी, लड़की को गले लगाता, उसे माथे पर किस करता और उसके माथे को थपथपाता दिखता है.
कुछ लोग इसे केंद्रीय विद्यालय का वीडियो बता रहे हैं. वहीं कई लोग वीडियो को अश्लील बताते हुए इसमें दिख रहे आदमी और लड़की के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो भारत का नहीं बल्कि ब्राजील का है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
हमने देखा कि एक वायरल पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘@Edinho_Neves’ नाम के एक्स यूजर ने लिखा है कि इस वीडियो में दिख रहे शख्स वही हैं और ये लड़की उनकी 12 साल की बेटी है. उन्होंने वीडियो पोस्ट करने वाले व्यक्ति से गुजारिश भी की है कि वो इसके साथ लिखा अभद्र कैप्शन हटा दे. दरअसल ‘@Edinho_Neves’ नाम का ये अकाउंट Eder Neves नामक व्यक्ति का है जो ब्राजील में रहते हैं.
इस जानकारी की मदद से सर्च करने पर हमें पता लगा कि Eder ने 13 दिसंबर, 2024 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो का लंबा वर्जन पोस्ट किया था.
यहां वीडियो के साथ उन्होंने लिखा था, "सभी लोग शांत हो जाइये. वीडियो में दिख रही प्यारी बच्ची मेरी बेटी है. ये बस एक बाप का अपने बेटी को मजाकिया अंदाज में गले लगाना, उसे किस करना और उसे धीरे से गिराना है. ये सिर्फ एक बाप-बेटी के बीच का प्यार और मजाक है!"
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
हमने इंस्टाग्राम के जरिये Eder से संपर्क किया. उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि वीडियो में वो और उनकी बेटी ही हैं.
साफ है, ब्राजील के एक शख्स और उनकी बेटी के वीडियो को भारत के स्कूल का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है.