वित्तमंत्री अरुण जेटली की बीमारी और पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या की कार एक्सीडेंट में मौत की झूठी खबरों के बाद अब एक और खबर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. फेसबुक पर वायरल ताजा मैसेज के अनुसार चुनाव आयुक्त अशोक लवासा का कार से भयंकर एक्सीडेंट हुआ है, हालांकि इस एक्सीडेंट में उनकी जान बच गई.
चुनावआयुक्त अशोक लवासा का कार से भयंकर एक्सीडेंट पर बाल बाल बचे बाकी सब चुप रहे.. ईवीएम की पोल न खुले इस लिए होगा शायद.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि चुनाव आयुक्त अशोक लवासा के कार एक्सीडेंट की खबर में कोई सच्चाई नहीं है. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
फेसबुक यूजर 'Jigar Thakkar ' ने पोस्ट में लिखा: "चुनाव चुनावआयुक्त अशोक लवासा का कार से भयंकर एक्सीडेंट पर बाल बाल बचे बाकी सब चुप रहे.. ईवीएम की पोल न खुले इस लिए होगा शायद
आयुक्त अशोक लवासा का कार से भयंकर एक्सीडेंट पर बाल बाल बचे बाकी सब चुप रहे..ईवीएम की पोल न खुले इसलिए होगा शायद."
खबर लिखे जाने तक यह पोस्ट 600 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका था. यह पोस्ट फेसबुक पर काफी वायरल हो रही है.
वायरल पोस्ट का सच जानने के लिए "आजतक" ने चुनाव आयोग में संपर्क किया. वहां मौजूद अधिकारियों ने इस खबर का खंडन किया है. वहीं इस खबर की पुष्टि करती हुई कोई मीडिया रिपोर्ट भी हमें नहीं मिली. बेशक चुनाव आयुक्त के साथ अगर इस तरह की कोई घटना होती, तो यह बड़ी खबर होती और मीडिया में सुर्खियों में भी होती.
इससे पहले हाल ही अरुण जेटली के बीमार होने की खबरें भी सोशल मीडिया पर आई थीं. हालांकि पीआईबी के प्रधान महानिदेशक और केंद्र सरकार के प्रवक्ता सितांशु कर ने ट्वीट कर इन खबरों का खंडन किया था. कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया. साल 2018 में जेटली का किडनी प्रत्यारोपण हुआ था.
Reports in a section of media regarding Union Minister Shri Arun Jaitley's health condition are false and baseless. Media is advised to stay clear of rumour mongering.
— Sitanshu Kar (@DG_PIB) May 26, 2019
इसी तरह पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या की कनाडा में कार एक्सीडेंट में मौत की खबर भी सोशल मीडिया पर आई. जिसके बाद जयसूर्या ने खुद ट्वीट कर इस खबर का खंडन किया और बताया कि वे पिछले कुछ समय में कनाडा ही नहीं गए हैं.
Please disregard fake news by malicious websites regarding my health and well being.
I am in Srilanka and have not visited Canada recently.Please avoid sharing fake news.
— Sanath Jayasuriya (@Sanath07) May 21, 2019
पड़ताल में यह स्पष्ट हुआ कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही चुनाव आयुक्त अशोक लवासा के एक्सीडेंट की खबर में सच्चाई नहीं है.