scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: ‘हमें कश्मीर नहीं चाहिए, विराट कोहली दे दो’ बैनर वाली फोटो का क्या है सच!

इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्डकप 2019 में 16 जून को हुए मुकाबले में भारत से 89 रन से पाकिस्तान की हार के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग पाकिस्तान के झंडे के साथ प्रदर्शन करते नज़र आ रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
प्रदर्शनकारी बैनर पकड़े खड़े हैं जिसपर लिखा है “हमें कश्मीर नहीं चाहिए, विराट कोहली दे दो”
फेसबुक यूज़र नाज़िर हसन, ट्विटर यूज़र इब्न सिना और मधु किश्वर
सच्चाई
प्रदर्शनकारी बैनर पकड़े खड़े हैं जिसपर लिखा है “हमें चाहिए आज़ादी.”

Advertisement

वर्ल्ड कप क्रिकेट में पाकिस्तान कभी भारत को नहीं हरा पाया है. वनडे फॉर्मेट में वर्ल्ड कप में दोनों देशों के बीच 7 मुकाबले हुए हैं और सातों बार पाकिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ा है. इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्डकप 2019 में 16 जून को हुए मुकाबले में भारत से 89 रन से पाकिस्तान की हार के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग पाकिस्तान के झंडे के साथ प्रदर्शन करते नज़र आ रहे हैं. उन्होंने बड़ा सा बैनर थाम रखा है जिस पर लिखा है, “हमें कश्मीर नहीं चाहिए, विराट कोहली दे दो.”

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम ने अपनी पड़ताल में पाया कि फोटो के साथ छेड़छाड़ हुई है. मूल फोटो में बैनर पर “हमें चाहिए आज़ादी ” लिखा हुआ है.

Advertisement

फेसबुक यूज़र नाज़िर हसन ने 17 जून को एक फोटो पोस्ट किया और लिखा “हमे कश्मीर नहीं चाहिए विराट कोहली दे दो. 2019 वर्ल्ड के बाद पाकिस्तान की आवाम.” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्ज़न यहां देखा जा सकता है. इसी तरह ट्विटर यूज़र इब्न सिना ने इस फोटो को मैच के बाद ट्वीट किया. सिना के इस पोस्ट को स्टोरी के लिखे जाने तक 700 से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्ज़न यहां देखा जा सकता है.

लेखिका मधु किश्वर ने भी इस फोटो पर ट्वीट करते हुए लिखा “एक समय था जब पाकिस्तानी रट लगाते थे- माधुरी दे दो, पीओके भी ले लो, नई महत्वाकांक्षाएं, नई निराशा.” ये स्टोरी लिखे जाने तक किश्वर के इस पोस्ट 700 से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया और साथ ही ट्रोल भी किया. इसके बाद किश्वर ने लिखा कि पाकिस्तानी “माधुरी दे दो, पीओके भी ले लो” अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री-काल में रटते थे और उन्होंने फोटोशोप किया हुआ फोटो इसलिए पोस्ट किया क्योंकि वो पाकिस्तानियों को क्रिकेट में हार के बाद चिढ़ाना चाहती थीं.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम ने इस फोटो का रिवर्स सर्च किया तो सामने आया कि मूल फोटो 2016 के एक न्यूज़ आर्टिकल से जुड़ा है. इंडिया टुडे ने हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में जो अशांति फैली हुई थी, उस पर एक लेख लिखा था. इस लेख में हरे बैनर के साथ दो फोटो भी है जिसमें लिखा हुआ है, “हमें चाहिए आज़ादी”. मूल फोटो और लेख को यहां पढ़ा जा सकता है.

Advertisement

2017 में एसएम होक्स स्लेयर ने भी उस ट्विटर हैंडल पर लेख लिखा था जो इस ओरिजिनल फोटो को अलग अलग तरीके से फोटोशॉप करता था. इस लेख में भारत पाकिस्तान मैच के बाद वायरल हो रहा फोटो भी देखा जा सकता है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement