सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी टेबल पर साथ खाना खाते हुए नज़र आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी इमरान खान के साथ बिरयानी खा रहे है. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को हजारों बार शेयर किया जा चुका है. लोग तस्वीर को लेकर राहुल गांधी की जमकर आलोचना कर रहे है.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल तस्वीर फोटोशॉप्ड है. असली तस्वीर में इमरान खान के साथ उनकी पूर्व पत्नी रेहाम खान खाना खा रही हैं. कुछ दिनों पहले इस तस्वीर को फोटशॉप्ड करके रेहाम खान की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिठा दिया गया था. इंडिया टुडे ने उस समय भी इस दावे को ख़ारिज किया था.