क्या सरकारी खर्च पर स्टडी टूर के लिए बिहार से मणिपुर गए विधायक वहां जाकर लड़कियों के साथ रंगरेलियां मना रहे थे?
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिख रहा है कि सफेद कुर्ता-पायजामा पहने एक आदमी लड़की के साथ अभद्र ढंग से डांस कर रहा है और जबरदस्ती लड़की को गले लगाने की कोशिश कर रहा है. एक और कुर्ते पायजामा वाला आदमी साथ में डांस कर रहा है. दावा ये किया जा रहा है कि ये लोग आरजेडी विधायक हैं. वीडियो भारत-म्यांमार सीमा के पास स्थित मोरेह टाउन का बताया जा रहा है. वीडियो को लोग खूब चटकारे लेकर शेयर कर रहे हैं.
वीडियो में चश्मा लगाया हुआ एक आदमी लड़की को जबरन गले लगाने की कोशिश कर रहा है. टीवी न्यूज चैनल TV9 भारतवर्ष और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये आदमी बिहार के सुपौल से आरजेडी विधायक यदुवंश यादव है. News18 ने भी इन लोगों को आरजेडी का विधायक बताया है. ये खबर इम्फाल टाइम्स
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने इस मामले की पड़ताल की और पाया कि डांस कर रहे लोगों में कोई भी व्यक्ति विधायक नहीं है. इस बारे में TV9 भारतवर्ष, News18, इम्फाल टाइम्स की खबर भी भ्रामक है.
आरजेडी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस खबर का खंडन किया है. TV9 भारतवर्ष का ट्वीट अब डिलीट हो चुका है.
ये भेड़चाल पत्रकारिता छोड़िए। video में दिख रहा राजद विधायक नहीं है।यदुवंश जी तो बुज़ुर्ग विधायक है। @ajitanjum जी तहकीकात करवाइये। सत्यता वेरिफ़ाई करवाये बिना किसी का काल्पनिक चरित्रहनन करना कौन सी पत्रकारिता है? अगर MLA साहब ने चैनल पर मानहानि का मुक़दमा किया तो?? https://t.co/wUl4ID4R0s
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) June 10, 2019
मामले की सच्चाई जानने के लिए हमने सबसे पहले वायरल तस्वीर में मौजूद व्यक्ति की फोटो को आरजेडी विधायक यदुवंश यादव की इंटरनेट पर मौजूद कई फोटों से मिला कर देखा. फोटो नहीं मिलती है. फिर हमने इम्फाल टाइम्स के एडिटर रिंकू और साथ ही विधायक यदुवंश यादव से बात की.
यदुवंश यादव ने बताया कि वो तीन अन्य विधायकों के साथ बिहार विधानसभा की 'आंतरिक संसाधन और केंद्रीय सहायता समिति' के एक स्टडी टूर पर 30 मई से 3 जून के बीच सचमुच इम्फाल गए थे. यदुवंश यादव इस समिति के चेयरमैन हैं, जबकि दौरे पर उनके साथ गए बीजेपी विधायक सचिन प्रसाद सिंह, जेडीयू विधायक राज कुमार राय और राजा पाकर से आरजेडी विधायक शिवचंद्र राम इस समिति के सदस्य हैं. इस यात्रा के दौरान उन्होंने इम्फाल के आस-पास के कई इलाकों का दौरा किया, जिसमें भारत-म्यांमार सीमा के पास स्थित मोरेह टाउन भी शामिल था.
लेकिन यदुवंंश यादव ने जोर देकर कहा कि वायरल वीडियो में लड़की से आपत्तिजनक डांस करने वाला व्यक्ति वो नहीं हैं बल्कि जेडीयू विधायक राज कुमार राय के सहायक विजय कुमार हैं. विजय कुमार भी पटना से इन विधायकों के साथ ही मणिपुर गए थे.
हमने विजय कुमार से भी बातचीत की और उन्होंने माना की डांस करने वाले व्यक्ति वही हैं. उन्होंने कहा कि ये घटना भारत-म्यांमार के पास मोरेह नाम की एक जगह पर एक ढाबे की है जहां वो दो जून को पार्टी में गए थे. विजय के मुताबिक उस जगह कोई भी विधायक मौजूद नहीं था. वीडियो में उनके साथ डांस कर रहा दूसरा आदमी राज संजीव कुमार है जो उनका साथी है.
इस बात की और पुष्टि करने के लिए हमने विधायक यदुवंश यादव और विजय कुमार दोनों की ताजी तस्वीरें भी मंगवाई. वाकई लड़की से साथ डांस विजय ही कर रहे हैं - विधायक यदुवंश यादव नहीं.