scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: अभी नहीं हुआ है बिहार पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, फर्जी है ये स्क्रीनशॉट

बिहार पंचायत चुनावों के संबंध में एक तस्वीर वायरल की जा रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि बिहार पंचायत चुनावों की तारीख घोषित हो गई है. वायरल अखबार की खबर के स्क्रीनशॉट में कहा जा रहा है कि 28 अप्रैल से बिहार में भी पंचायत चुनाव शुरू हो जाएंगे.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
बिहार पंचायत चुनाव 2021 की तारीखों का ऐलान हो गया है. ये चुनाव 28 अप्रैल से होंगे.  
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वायरल स्क्रीनशॉट एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया गया है. 15 अप्रैल 2021 तक बिहार पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है.

कोरोना के भयानक प्रकोप के बीच 15 अप्रैल 2021 को यूपी पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हुई. यूपी के साथ ही बिहार में भी पंचायत चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज है. इसी बीच एक अखबार की खबर का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि 28 अप्रैल से बिहार में भी पंचायत चुनाव शुरू हो जाएंगे.  

Advertisement

इस स्क्रीनशॉट की खबर में हेडलाइन लगी है- ‘बिहार पंचायत चुनाव डेट घोषित 28 अप्रैल से होगा चुनाव’. इस हेडलाइन के नीचे लिखी खबर आधी ही दिख रही है जिसमें सरकार के बजट सत्र का जिक्र है. खबर में एक फोटो भी लगी है जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ लोगों के साथ एक मीटिंग में बैठे दिखाई दे रहे हैं.  

इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “बिहार पंचायत चुनाव डेट घोषित”

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि 15 अप्रैल 2021 तक बिहार पंचायत चुनाव-2021 की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया था. बिहार में पंचायत चुनाव 28 अप्रैल से शुरू होने के ऐलान से जुड़ी जिस खबर का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, वो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया गया है.  

Advertisement

फेसबुक पर बिहार के पंचायत चुनाव से जुड़े इस स्क्रीनशॉट को बहुत लोग शेयर कर रहे हैं.

क्या है सच्चाई

अगर बिहार पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान सचमुच हो गया होता तो सभी प्रमुख अखबारों और वेबसाइट्स में इसकी चर्चा होती. लेकिन हमें ऐसी कोई भी खबर नहीं मिली, जिसमें बताया गया हो कि बिहार पंचायत चुनाव 28 अप्रैल से होंगे. बिहार चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी हमें बिहार पंचायत चुनाव 2021 की तारीखों के ऐलान से संबंधित कोई नोटिस नहीं मिला.

नवभारत टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव मल्टी पोस्ट ईवीएम से कराना चाहता है. मल्टी पोस्ट ईवीएम एक ऐसी मशीन होती है जिससे एक साथ कई पदों के लिए वोटिंग करवाई जा सकती है. बिहार पंचायत चुनाव 2021 मुखिया और सरपंच सहित छह पदों के लिए होना है. अभी तक ये चुनाव बैलट पेपर से होता था.

मल्टी पोस्ट ईवीएम से चुनाव करवाने के लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग की तरफ से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जाना जरूरी है, जो अभी तक जारी नहीं हुआ है. ये मामला पटना हाईकोर्ट में पहुंच चुका है और इसी वजह से अभी तक पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. बिहार निर्वाचन आयोग और केंद्रीय निर्वाचन आयोग के बीच बातचीत के दौर चल रहे हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 14 अप्रैल 2021 को दोनों आयोगों के बीच हुई बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि ईवीएम से चुनाव करवाए जाएं.

Advertisement

हेडलाइन अलग, खबर अलग

सोशल मीडिया पर बिहार पंचायत चुनाव-2021 की तारीखों से जुड़ा जिस खबर का स्क्रीनशॉट वायरल है, उसकी सिर्फ हेडलाइन बिहार पंचायत चुनाव से जुड़ी है. हेडलाइन के नीचे लिखी खबर में पंचायत चुनाव का कोई जिक्र नहीं है. खबर में एक लाइन लिखी है, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार की शाम जदयू विधायक और विधान पार्षदों से बातचीत की और उन्हें बजट सत्र के दौरान सदन में मौजूद रहने को कहा.” इसे पढ़कर पता लगता है कि ये खबर बजट सत्र से पहले की है. हालांकि खबर में किसी तारीख का विवरण नहीं है. इस साल बजट सत्र 19 फरवरी 2021 को शुरू हुआ था. साफ है कि किसी ने बजट सत्र से जुड़ी एक खबर में बिहार पंचायत चुनाव की तारीखों से जुड़ी हेडलाइन अलग से जोड़ी है.

‘आजतक’ के बिहार संवाददाता सुजीत कुमार झा ने भी इस बात की पुष्टि की है कि बिहार पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी (15 अप्रैल 2021 तक) नहीं हुआ है.

वायरल स्क्रीनशॉट में दी गई खबर किस अखबार की है और कब छपी, इसके बारे में हम कुछ नहीं कह सकते. लेकिन एक बात तय है कि उसमें बिहार पंचायत चुनाव वाली हेडलाइन अलग से जोड़ी गई है ताकि लोगों में भ्रम फैलाया जा सके.

Advertisement

 

 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement