scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: दिल्ली में दो साल पहले हुई किसानों और पुलिस की झड़प का वीडियो अभी का बताकर हुआ वायरल

Fact Check Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह आजकल चल रहे किसान आंदोलन का है. जब हमने इस वीडियो की पड़ताल की तो इसकी हकीकत कुछ और निकली.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे किसानों की दिल्ली में पुलिस से झड़प हुई.
Instagram users
सच्चाई
ये वीडियो 26 जनवरी 2021 का है जब उस समय के किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली में पुलिस और प्रदर्शनकारियों की जमकर झड़प हुई थी.

क्या प्रदर्शनकारी किसानों की दिल्ली में पुलिस से झड़प हुई? इंस्टाग्राम पर वायरल  एक वीडियो के जरिए कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. वीडियो में उग्र भीड़ को किसी सड़क पर दौड़ते देखा जा सकता है. भीड़ के बीच कई पुलिसकर्मी भी दिख रहे हैं. साथ ही वीडियो में दिल्ली में चलने वाली डीटीसी बस भी नजर आ रही है. 

Advertisement

वीडियो के साथ लिखा है कि दिल्ली में घुसने को लेकर किसानों और पुलिस के बीच लाठी-डंडे चले, लेकिन किसान डटे रहे. आगे लिखा है कि पूरा दिल्ली शहर छावनी में तब्दील हो गया  है. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां () देखा जा सकता है. 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो 26 जनवरी 2021 का है जब उस समय के किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली में पुलिस और प्रदर्शनकारियों की जमकर झड़प हुई थी. 

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इससे मिलता-जुलता वीडियो फेसबुक पर 26 जनवरी 2021 को अपलोड  हुआ मिला. यहां वीडियो के साथ लिखा है, “Tractor march.”  

हालांकि, ये वीडियो दूसरी तरफ से शूट किया गया है, लेकिन इसमें वायरल वीडियो जैसे ही भीड़ को भागते हुए देखा जा सकता है. डीटीसी की बस भी इस वीडियो में नजर आ रही हैं. इससे हमें क्लू मिला कि वायरल वीडियो भी 26 जनवरी 2021 का हो सकता है.

Advertisement

कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें फेसबुक वाला वीडियो न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ के एक्स हैंडल  पर मिला. यहां वीडियो को 26 जनवरी 2021 को शेयर किया गया था. साथ में दी गई जानकारी में बताया गया है कि दिल्ली के आईटीओ इलाके में प्रदर्शनकारी किसानों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया. 

इस वीडियो को वायरल वीडियो से मिलाने पर ये बात साफ हो गई कि वायरल वीडियो भी आईटीओ का है और उस समय के किसान आंदोलन का है. 

उस समय ‘एनडीटीवी’ सहित कई मीडिया संस्थाओं ने दिल्ली के आईटीओ पर हुए इस बवाल को कवर किया था. इन संस्थाओं की वीडियो रिपोर्ट्स  में भी वायरल वीडियो वाले दृश्य देखे जा सकते हैं. 

गौरतलब है कि 26 जनवरी 2021 यानि गणतंत्र दिवस के दिन किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकाला था. इस दौरान उनकी पुलिस से जोरदार झड़प हो गई थी.  

इसके अलावा, हाल ही में चल रहा किसानों का ‘दिल्ली चलो’  मार्च फिलहाल दिल्ली नहीं पहुंचा है. किसानों की अभी पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर पुलिस से झड़प जारी है. पुलिस, किसानों को दिल्ली की ओर बढ़ने से रोक रही है. दिल्ली के सीमाओं पर भी किसानों को रोकने के लिए भारी बैरिकेडिंग की गई है. 

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement