सोशल मीडिया पर एक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त इमारत की तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि ये कश्मीर के एक मकान की हालत है. तस्वीर में नजर आ रही इमारत को देखने में ऐसा लग रहा है कि इस पर लगातार फायरिंग की गई है, जिसमें बुरी तरह से इमारत क्षतिग्रस्त हो गई है.
वायरल तस्वीर में इमारत की बालकनी में एक औरत कपड़ा सुखाते हुए दिख रही है. पोस्ट में दिए गए कैप्शन में लिखा है कि इस कश्मीरी मकान की तस्वीर देखकर कश्मीर के हालात का अंदाजा लगाइए.
वायरल पोस्ट
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. ये तस्वीर लगभग दस साल पुरानी है और गाजा पट्टी की है. फेसबुक पर कई लोगों ने इस तस्वीर को शेयर किया है. अभी तक हज़ारों लोग इस भ्रामक पोस्ट को साझा कर चुके हैं. ट्विटर पर भी इस तस्वीर को गलत जानकारी के साथ शेयर किया जा रहा है.
इस कश्मीरी मकान की तस्वीर देखकर कश्मीर के हालात का अंदाजा लगाईये ।#savekashmir pic.twitter.com/pXB2G9pu8v
— Zubair Ahmed (@ZubairA82487749) November 1, 2019
तस्वीर को Yandex पर रिवर्स सर्च करने हमें Radikal.com नाम की एक वेबसाइट का आर्टिकल मिला. जिसमें वायरल तस्वीर मौजूद थी. आर्टिकल में तस्वीर को गाजा का बताया गया है और ये भी दर्शाया गया है कि इज़राइली सेना की बमबारी में इस इमारत की ये हालत हुई है. इस आर्टिकल को 2010 में पब्लिश किया गया था.
हमें साल 2009 में छपे गाजा पट्टी से जुड़े ऐसे कुछ ब्लॉग्स भी मिले जिसमें इस इमारत को गाजा का बताया गया है. इसके अलावा PalestineNews नाम के एक ट्विटर अकाउंट सहित कई यूज़र्स ने भी इस तस्वीर को गाजा का बताया है.
ऑल्ट न्यूज़ भी इस भ्रामक पोस्ट को ख़ारिज कर चुका है.