यात्रियों से भरी किसी नाव के डूबने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. कई लोगों का कहना है कि ये हालिया मुंबई नाव हादसे का वीडियो है.
गौरतलब है कि 18 दिसंबर को मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा आइलैंड की ओर जा रही एक यात्री नाव को नौसेना की एक स्पीड बोट ने टक्कर मार दी थी. इस हादसे मे 13 लोगों की जान चली गई थी.
वायरल वीडियो में शुरू होने के कुछ सेकंड बाद ही नाव का संतुलन बिगड़ने लगता है और देखते-देखते वो समुद्र में डूब जाती है. इस दौरान लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें भी सुनाई देती हैं.
वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “अलीबाग से गेट ऑफ इंडिया आते हुए नाव पलटी.” खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 1 लाख 82 हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं. ऐसे ही एक एक्स पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो मुंबई का नहीं बल्कि अफ्रीकी देश कांगो का है जहां अक्टूबर 2024 में नाव पलटने से 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने से हमें 4 अक्टूबर के एक एक्स पोस्ट में इसका स्क्रीनशॉट मिला. यहां इसे अफ्रीका के कांगो देश का बताया गया है.
इस जानकारी की मदद से सर्च करने पर हमें ये वीडियो अल जजीरा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला जहां इसे 3 अक्टूबर,2024 को अपलोड किया गया था. यहां बताया गया है कि ये घटना पूर्वी कांगो स्थित किवु झील में हुई थी.
खबरों के मुताबिक, जब ये हादसा हुआ, तब ये नाव दक्षिणी किवु सूबे के मिनोवा कस्बे से गोमा शहर की तरफ जा रही थी.
बाद में इस हादसे में जीवित बचे यात्रियों ने द गार्जियन को बताया था कि नाव में सिर्फ 80 लोगों के बैठने की क्षमता थी. इसके बावजूद इसमें 278 यात्री सवार थे. इसका नतीजा ये हुआ कि नाव असंतुलित होकर डूब गई. इस हादसे में 80 से ज्यादा लोगों की जान गई थी.
मुंबई नाव हादसे का असली वीडियो नीचे इंडिया टुडे की वीडियो रिपोर्ट में देखा जा सकता है.
अक्टूबर, 2024 में ये वीडियो गोवा का बताकर वायरल हुआ था जिससे संबंधित रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं.
साफ है, कांगो की एक झील में नाव पलटने के वीडियो को मुंबई का बताया जा रहा है जिससे लोगों में भ्रम फैल रहा है.
(रिपोर्ट: अभिषेक पाठक)