scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: रूस में सड़क पर नमाज पढ़ते लोगों का पुराना वीडियो अब फ्रांस का बताकर हुआ वायरल

फ्रांस में नाहेल नाम के 17 वर्षीय युवक की मौत के बाद तकरीबन एक हफ्ते तक हिंसा का दौर चला. वहां हालात अब नियंत्रण में हैं, लेकिन अब एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, ये वीडियो फ्रांस का बताया जा रहा है, जिसमें लोग सड़क पर नमाज पढ़ रहे हैं, लेकिन इस वीडियो की हकीकत कुछ और ही है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो फ्रांस का है जहां मुस्लिमों के नमाज अदा करने की वजह से सड़क बंद हो गई.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये रूस का पुराना वीडियो है जहां लोग मॉस्को कैथेड्रल मस्जिद के बाहर नमाज पढ़ रहे थे.

फ्रांस में नाहेल नाम के 17 वर्षीय युवक की मौत के बाद तकरीबन एक हफ्ते तक हिंसा का दौर चला. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब वहां स्थिति नियंत्रण में है. लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स अभी भी इस घटना के बहाने सभी मुसलमानों पर निशाना साध रहे हैं. किसी सड़क पर उमड़ी बेहिसाब भीड़ का एक वीडियो भी खूब शेयर हो रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये नजारा फ्रांस का है जहां मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करने के लिए इस तरह इकट्ठा हुए कि सड़क बंद हो गई. साथ ही, तंज कसा जा रहा है कि अगर भारत सचेत नहीं हुआ तो बहुत जल्द यहां भी फ्रांस जैसा ही हाल हो जाएगा.

Advertisement


लेकिन इस वीडियो की कहानी कुछ और ही है. असल में ये वीडियो रूस की राजधानी मॉस्को का है. इसमें दिख रहे लोग मॉस्को कैथेड्रल मस्जिद के बाहर ईद की नमाज अदा कर रहे थे. वायरल वीडियो से मिलती-जुलती तस्वीरें "द मॉस्को टाइम्स" जैसी कई वेबसाइट्स में छप चुकी हैं. इसमें एक सुनहरे गुंबद वाली इमारत भी दिखती है, जो असल में मॉस्को कैथेड्रल मस्जिद है.

गौरतलब है कि ये वीडियो मई 2022 में भी फ्रांस का बताते हुए वायरल हुआ था. उस वक्त हमने इसके बारे में जो बातें पता की थीं, उन्हें यहां पढ़ा जा सकता है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement