
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक तस्वीर वायरल (Viral Photo) होने लगी है जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति को एक छोटी लड़की के साथ देखा जा सकता है. पोस्ट में अप्रत्यक्ष रूप से ये दावा किया जा रहा है कि बेटे की चाहत में एक 75 साल के मुस्लिम पिता (Muslim Father) ने अपनी 15 साल की बेटी (Daughter) से ही शादी (Marriage) कर ली. पोस्ट के जरिए लोग मुस्लिमों पर निशाना साध रहे हैं.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, "बाप ने की अपनी ही बेटी के साथ शादी बेटे की चाहत में 75 साल के बाप ने 15 साल की बेटी से निकाह कर लिया है अब अपनी ही बेटी, लड़का पैदा करेगी,वाह रे तेरा मजहब". कुछ और लोगों ने इस पोस्ट को फेसबुक पर शेयर किया है.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. तस्वीर में दिख रही लड़की इस बुजुर्ग व्यक्ति की बेटी नहीं है. ये तस्वीर साल 2017 में सामने आई थी जब हैदराबाद की रहने वाली इस नाबालिग लड़की की शादी पैसों के लालच में एक अरबी बुजुर्ग आदमी से करवा दी गई थी.
कैसे की पड़ताल
इस तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें ये तस्वीर मौजूद थी. ये मामला अगस्त 2017 में सामने आया था जब एक महिला ने हैदराबाद पुलिस से शिकायत की थी कि उसकी नाबालिग लड़की की शादी ओमान के एक एक 65 वर्षीय शेख से जबरन करवा दी गई है. लड़की की उम्र उस समय 16 साल बताई गई थी.
सैयदा नाम की इस महिला ने आरोप लगाया था कि पांच लाख रुपये के लालच में ये काम उसकी ननद और पति ने मिलकर किया. महिला ने पुलिस को बताया था कि उसे बहला-फुसलाकर उसकी बेटी की शादी एक बुजुर्ग से करवा दी गई. बुजुर्ग व्यक्ति का नाम शेख अहमद था जो ओमान की राजधानी मस्कट का रहने वाला था. शादी के कुछ दिन बाद बुजुर्ग व्यक्ति ने लड़की को मस्कट बुला लिया था. महिला के अनुसार, शादी के बाद उसकी बेटी के साथ बुजुर्ग मारपीट करने लगा था और वो भारत वापस आना चाहती थी.
पुलिस ने मामले में कई लोगों पर केस दर्ज किया था और लड़की के पिता और बुआ को गिरफ्तार भी कर लिया था. बाद में पुलिस ने ये भी कहा था कि बुजुर्ग आदमी की उम्र 77 साल थी लेकिन लड़की मां ने शिकायत में आदमी की उम्र 65 बताई थी.
यह मामला उस समय काफी सुर्खियों में आया था. विदेश मंत्रालय की तरफ से भी लड़की को भारत वापस लाने की कोशिश की गई थी. लेकिन ओमान प्राधिकरण का कहना था कि लड़की अपने पति के साथ खुश है और वापस भारत आना नहीं चाहती. हैदराबाद में इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिनमें पैसों का लालच देकर अरब के शेखों ने गरीब परिवार से आने वाली नाबालिग लड़कियों से शादी कर ली थी. यहां हमारी पड़ताल में ये स्पष्ट हो जाता है कि वायरल पोस्ट में कही जा रही बात झूठ है. तस्वीर में दिख रहे बुजुर्ग और लड़की की शादी जरूर हुई थी, लेकिन ये पिता-पुत्री नहीं थे.