सोशल मीडिया पर वरिष्ठ फिल्म लेखक और गीतकार जावेद अख्तर एक कथित बयान खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो भारत छोड़ने की बात कर रहे हैं. इस बयान में जावेद अख्तर के हवाले से कहा जा रहा है कि अगर नरेंद्र मोदी फिर पीएम बने तो वे और उनकी पत्नी शबाना आज़मी देश छोड़ देंगे. इस कथित बयान पर अब कुछ लोग कमेंट में जावेद अख्तर और शबाना आज़मी को देश छोड़ने के लिए भी बोलने लगे हैं. फेसबुक पर ये पोस्ट खूब वायरल है.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) को जावेद अख्तर का सार्वजनिक रूप से ऐसा कोई बयान नहीं मिला. हमें इंटरनेट पर ऐसी कोई भी न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें जावेद अख्तर के इस तरह के बयान का जिक्र हो. इस बारे में हमारी बात शबाना आज़मी से भी हुई. शबाना का कहना था कि उन्होंने और जावेद ने कभी भी ऐसा बयान नहीं दिया है.
कुछ दिन पहले भी ये फर्जी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल था. उस समय इस बयान को शबाना आज़मी का बता कर चलाया गया था. शबाना और जावेद अख्तर और ने खुद इसका खंडन ट्वीटर पर किया था. इंडिया टुडे ने इस पर खबर भी की थी. यह दावा पूरी तरह से झूठा है.