यूट्यूब पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया. जिसमें दावा किया गया है कि भारत में एक क्रिश्चियन महिला पुलिस अधिकारी को 'भगवाधारी हिंदुओं' ने पीटा और उसे नंगा करके घुमाया. यह वीडियो 'वीर' नाम के एक यूट्यूब यूजर ने पोस्ट किया.
वीडियो दिल दहलाने वाला है, जिसमें भीड़ एक निर्वस्त्र महिला को सड़क पर घुमाती दिख रही है. इस वीडियो को 2 जुलाई, 2019 को पोस्ट किया गया. इसका कैप्शन था, 'इंडियन पुलिस ऑफिसर क्रिश्चियन को भगवा हिंदु ने भरी बाजार में नंगा करके मारा 18+ |VEER'
वीडियो की शुरुआत एक पुरुष एंकर की आवाज में, 'वालेकुल सलाम' से होती है. इसके साथ ही एंकर दर्शकों से तबरेज अंसारी पर यह आखिरी वीडियो देखने की अपील करता है. एंकर 'हिंदुओं' के खिलाफ उन्हें 'भगवा कुत्ते' संबोधित करते हुए खूब जहर उगलता है. वीडियो में एक छोटी-सी वीडियो क्लिप दिखाई गई है. जिसे अश्लील होने के कारण धुंधला कर दिया गया है. वीडियो में दावा किया गया है कि यह महिला भारत में पुलिस अधिकारी है और क्रिश्चियन है. एंकर का दावा है कि उसे 'हिंदुओं' ने पीटा और नंगा करके सड़क पर घुमाया.
वीडियो के कैप्शन के साथ #IndiaHinduBhagwa #IndianPolice #VEER जैसे हैशटैग भी डाले गए हैं.
पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि वीडियो में किया जा रहा दावा पूरी तरह झूठा और गुमराह करने वाला है. निर्वस्त्र महिला के साथ भीड़ की हिंसा का दिल दहलाने वाला जो वीडियो उसमें दिखाया गया है, वह बिहार का है. यह घटना पिछले साल अगस्त में हुई थी. लेकिन इसकी कोई सांप्रदायिक वजह नहीं थी, न ही यह महिला क्रिश्चियन पुलिस अधिकारी थी.
इस वीडियो को यूट्यूब पर 47,000 से ज्यादा लोगों ने देखा है और 1000 से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है. यह वीडियो फेसबुक पेज “FunToon ” पर पोस्ट किया गया है. एक और ट्विटर यूजर “Shahnawaz Ahmad ” ने इसे ट्विटर पर भी पोस्ट किया है.
यही वीडियो कुछ दिन पहले एक और सांप्रदायिक दावे के साथ सोशल मीडिया पर तैर रहा था. फैक्ट चेक करने वाली वेबसाइट 'बूमलाइव' ने उस दावे की पोल खोली थी. जिस घटना को इस वीडियो में दिखाया गया है, वह 20 अगस्त 2018 की है. इस घटना के बाद पूरे देश के मीडिया में बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर काफी सवाल उठे थे.
इस घटना को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों ने कवर किया था. इन खबरों के मुताबिक, बिहार के भोजपुर जिले में एक युवक की हत्या के मामले में शामिल होने के शक में भीड़ ने महिला को पीटा था और निर्वस्त्र करके घुमाया था. इस घटना पर रिपोर्ट और वीडियो यहां देखा जा सकता है. सभी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में धर्म और समुदाय से कोई लेना देना नहीं था.
यूट्यूब चैनल “Veer ” पाकिस्तान से चलाया जा रहा है. इस चैनल को 2.5 लाख से ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब किया हुआ है. इस यूट्यूब चैनल के ज्यादातर वीडियो कंटेंट भड़काऊ हैं और यह जानबूझकर सूचनाओं को तोड़ मरोड़ कर उन्हें सांप्रदायिक रंग देने में इस्तेमाल करता है.
“Veer ” नाम के फेसबुक पेज पर जो सूचना दी गई है, उसके मुताबिक वह पाकिस्तान के रावलपिंडी का रहने वाला है.
यह यूट्यूब चैनल इस बात का सटीक उदाहरण है कि देश के भीतर से सीमापार तक कैसे कुछ लोग सोशल मीडिया मंचों का इस्तेमाल करके सांप्रदायिक घृणा फैलाते हैं.