scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती देने के बाद हुई पप्पू यादव की पिटाई? ये वीडियो 2018 का है

निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रह है, जिसमें पप्पू यादव रोते हुए दिख रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि ये वीडियो पप्पू यादव के लारेंस बिश्नोई को चुनौती देने के बाद का है. दावे के मुताबिक, किसी ने उनकी हाल ही में पिटाई कर दी और वो मीडिया के सामने फूट-फूट कर रोने लगे. इस वीडियो को लेकर आजतक की टीम ने फैक्ट चेक किया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती दी कि वो उसका नेटवर्क 24 घंटे में खत्म कर सकते हैं. इसके बाद किसी ने उनकी पिटाई कर दी. पप्पू इतना घबरा गए कि मीडियाकर्मियों के सामने फूट-फूट कर रोने लगे.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
पप्पू यादव के रोने वाला ये वीडियो साल 2018 का है जब मुजफ्फरपुर, बिहार में उन पर हमला हुआ था. 

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को हत्या कर दी गई. कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य ने सोशल मीडिया के जरिये इस हत्या की जिम्मेदारी ली है, जिसके बाद पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव  ने लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती देते हुए कहा कि अगर कानून इजाजत दे तो वो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क खत्म कर देंगे.

Advertisement

और अब इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर पप्पू यादव का एक 13 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें पप्पू को मीडिया से बातचीत के दौरान रोते हुए देखा जा सकता है. कई लोगों का कहना है कि ये वीडियो पप्पू यादव के लारेंस बिश्नोई को चुनौती देने के बाद का है. दावे के मुताबिक, किसी ने उनकी हाल ही में पिटाई कर दी और वो मीडिया के सामने फूट-फूट कर रोने लगे.

इसे शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “बाबा सिद्दीकी की हत्या से दुखित होकर कल पप्पू यादव चौबीस घंटे में लारेंस विश्नोई के पूरे गैंग को ठिकाने लगाने की बात कर रहे थे. शाम में पता नहीं रास्ते में इन्हें किसी ने पकड़ कर कूट दिया तो भोकार मार कर जोर जोर से रो रहे हैं.”

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि पप्पू यादव का मीडिया से बातचीत के दौरान रोने का ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि साल 2018 का है.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो में एक जगह पीले रंग के लोगो पर 'LIVE CITIES' लिखा हुआ देखा जा सकता है. कीवर्ड सर्च करने पर हमें इस वीडियो का लंबा वर्जन 'Live Cities Media Private Limited' नाम के एक YouTube चैनल पर 6 सितंबर, 2018 को अपलोड किया हुआ मिला.

वीडियो रिपोर्ट में इस घटना को बिहार के मुजफ्फरपुर का बताया गया है. इसमें पप्पू यादव, खबड़ा गांव में खुद पर हुए जानलेवा हमले के बारे में मीडियाकर्मियों से बात कर रहे हैं. वीडियो में वो कहते हैं कि उनके साथ गाली-गलौज की गई और अगर उनके साथ सुरक्षाकर्मी न होते तो उन्हें जान से मार दिया जाता.  

वीडियो में वो कहते हैं, "मैं एसपी को फोन किया, नहीं उठाया. आईजी को किया, नहीं उठाया. सीएम को किया, नहीं उठाया. सीएम का पीए उठाया. किस तरीके से मारा, मैं बता नहीं सकता." इतना कहते हुए वो फूट-फूटकर रोने लगते हैं.

इतनी बात तो यहीं साबित हो जाती है कि ये वीडियो छह साल पुराना है.

हमें सितंबर 2018 में छपी इस घटना से संबंधित कई खबरें मिली. जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, पप्पू यादव पर ये हमला 6 सितंबर, 2018 को मुजफ्फरपुर में हुआ था. इस हमले में वो जख्मी हो गए थे. उनके सुरक्षाकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें हमलावरों से बचाया था. ये हमला उस समय हुआ था, जब वो 'नारी बचाओ पदयात्रा' में भाग लेने के लिए मुजफ्फरपुर के रास्ते मधुबनी जा रहे थे.

Advertisement

इस दौरान मुजफ्फरपुर के खबड़ा में कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर जानलेवा हमला किया. हमले के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए वो रो पड़े. हमले के तुरंत बाद पप्पू यादव ने अपने ऑफीशियल X अकाउंट के जरिये प्रदेश की कानून व्यवस्था पर निशाना साधते हुए लिखा था, “महाजंगलराज का नंगा नाच, नारी बचाओ पदयात्रा में मधुबनी जाने के दौरान हमारे काफिले पर भारत बंद के नाम पर गुंडों ने हमला किया, कार्यकर्ताओं को बुरी तरह जाति पूछ-पूछकर पीटा है. आखिर बिहार में कोई शासन-प्रशासन है, या, नहीं. सीएम नीतिश कुमार आप किस कुम्भकर्णी नींद में सोये हैं.”

साफ है, 2018 में मीडिया से बातचीत के दौरान पप्पू यादव के रोने का वीडियो हाल-फिलहाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement