सोशल मीडिया पर टोपी पहने चार लोगों की एक तस्वीर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि मेरठ में चांद, उस्मान, अजहर और साहिब ने 15 साल की हिंदू बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है. वायरल तस्वीर में चारों लोगों के चेहरे को हाईलाइट किया गया है.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही तस्वीर का इस घटना से कोई लेना देना नहीं है. वहीं इस घटना में आरोपी और पीड़िता एक ही समुदाय के हैं. मामला सांप्रदायिक नहीं है.
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
फेसबुक पर वायरल इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया है: 'चांद, उस्मान, अजहर और साहिब ने 15 साल की हिंदू बच्ची का उसकी बूढ़ी दादी के सामने किया बलात्कार- मेरठ.'
वायरल पोस्ट के दावे का सच जानने के लिए सबसे पहले हमने इस तस्वीर को क्रॉप कर रिवर्स सर्च की मदद से ढूंढा. हमने पाया कि वायरल तस्वीर में नजर आ रहे लोगों का इस घटना से कोई लेना देना नहीं है. असल में यह तस्वीर हमें एक अमेरिकी स्टॉक फोटोग्राफी वेबसाइट www.dreamstime.com पर मिली.
असली तस्वीर में पांच लोग हैं. इस तस्वीर को क्रॉप कर वायरल पोस्ट में इस्तेमाल किया गया है. तस्वीर का कैप्शन अंग्रेजी में लिखा गया है जिसका अनुवाद है: 'दिल्ली में स्थित जामा मस्जिद के बाहर खड़े मुसलिम पुरुष. इस मस्जिद में करीब 25000 लोग नमाज अदा कर सकते हैं.'
घटना की सच्चाई जानने के लिए हमने इंटरनेट पर '15 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप+Meerut' लिख कर सर्च किया तो हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं जिसमें घटना की पुष्टि होती है. हालांकि इन रिपोर्ट्स में कहीं आरोपी या पीड़िता का नाम या समुदाय का खुलासा नहीं किया गया था.
'आजतक' ने भावनपुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ संजय कुमार से संपर्क किया. कुमार ने बताया कि यह घटना पिछले महीने की है, जहां चार युवकों पर 15 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है. आरोपी और पीड़िता दोनों ही एक ही समुदाय के हैं. यह मामला साम्प्रदायिक नहीं है.
पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है. चांद, उस्मान, अजहर और शाहिद में से एक नाबालिग है, बाकी तीन की उम्र 18 से 20 साल के बीच है. वायरल तस्वीर में नजर आ रहे लोग आरोपी नहीं हैं.
पड़ताल में साफ हुआ कि वायरल तस्वीर दुष्कर्म के आरोपियों की नहीं है और यह मामला साम्प्रदायिक भी नहीं है.
(मेरठ से उस्मान चौधरी के इनपुट के साथ)