
सोशल मीडिया पर कई सारे लोग ऐसा कह रहे हैं कि श्रम मंत्रालय अब एक नई योजना के तहत लोगों को एक लाख 55 हजार रुपये दे रहा है.
लेकिन जब हमने इसकी जांच की, तो हमें पता लगा कि ये श्रम मंत्रालय के नाम पर बनी एक फर्जी वेबसाइट है. श्रम मंत्रालय इस तरह की कोई योजना नहीं चला रहा है.
इस वेबसाइट को खोलने पर सबसे पहले नाम और जेंडर पूछा जाता है. आप भले ही इसका गलत जवाब क्यों न दे दें, यही लिख कर आएगा कि आप इस योजना का फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए बस आपको ये लिंक अपने 20 दोस्तों या 5 वॉट्सएप ग्रुप्स में शेयर करना होगा. ऐसा करने पर एक नया पेज खुलेगा जिस पर ‘विदड्रॉ फंड्स’ यानी ‘पैसा निकालें’ लिखा होगा.
इसके बाद एक ऐसा पेज खुलेगा जिसे आपका एंटीवायरस खतरनाक बताते हुए ब्लॉक कर देगा. आपके कंप्यूटर या फोन पर एंटीवायरस नहीं है, तो इससे आपका नुकसान भी हो सकता है.
A message is viral on social media which is claiming to offer a benefit of Rs. 1,55,000 in the name of the Ministry of Labour and Employment to the workers who worked between 1990-2021#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 6, 2022
▶️This message is FAKE
▶️No such benefit is announced by @LabourMinistry pic.twitter.com/w9B9elnOqm
बहुत सारे ठग इस तरह के तरीके अपना कर लोगों के फोन से अहम जानकारियां चुराते हैं. कई बार तो वो इन जानकारियों को बेचकर पैसा भी कमाते हैं. इसलिए अंजान लिंक्स पर क्लिक करने से हमेशा बचना चाहिए.