सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें एक पेट्रोल पंप पर लगे होर्डिंग पर 'देश का चौकीदार चोर है' लिखा नजर आ रहा है. होर्डिंग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एनिमेटेड फोटो भी दिख रही है.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी तफ्तीश में पाया कि ये तस्वीर फर्जी है. असली फोटो में होर्डिंग पर एक निजी कंपनी का विज्ञापन लगा हुआ है.
इस फोटो को 'Ram Murti Paul' नाम के एक फेसबुक यूजर ने पोस्ट किया था. इस पोस्ट को अभी तक 1500 से भी ज्यादा लोग शेयर कर चुके है. ट्विटर पर भी कुछ लोग इसे शेयर कर रहे हैं.
Photo of the year. A naked truth without any photoshop or camera gimmick..!! 😂😂😎😎#Mera_PM_Chor_Hai #Mera_PM_Dalaal_Hai #ModiAmbaniRafaleScam #ModiMadeDisaster pic.twitter.com/UlnQBGLI3X
— Adv. Jahangeer Amina Razaq 🇮🇳 (@MachoMaestro) September 27, 2018
फोटो को रिवर्स सर्च करने पर इसकी सच्चाई सामने आ गई. असली तस्वीर में 'MapmyIndia' कंपनी का विज्ञापन लगा हुआ है. हमने यह भी जानने की कोशिश की कि ये पेट्रोल पंप कहां स्थित है, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. लोकेशन पता करने के लिए हमने 'MapmyIndia' से भी संपर्क किया लेकिन खबर लिखे जाने तक हमें उनका जवाब नहीं मिला है. अगर इस पेट्रोल पंप की लोकेशन पता चलती है तो वो खबर में अपडेट कर दिया जाएगा.