scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: ऑस्ट्रेलिया के जंगल की नहीं है कंगारू को गले लगाए महिला की यह तस्वीर

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है. पोस्ट में दिख रही कंगारू की यह तस्वीर तीन साल से भी ज्यादा पुरानी है. इस कंगारू को ऑस्ट्रेलिया की एक सेंक्चुअरी से बचाया गया था. वायरल हो रही इस तस्वीर का ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से कोई लेना देना नहीं है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के दौरान बचाए गए कंगारू की तस्वीर
फेसबुक यूजर
सच्चाई
अनाथ हुए इस कंगारू को ऑस्ट्रेलिया की सेंक्चुअरी से तीन साल पहले बचाया गया था.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में भयानक आग लगी हुई है. सोशल मीडिया पर इस अग्निकांड की तमाम दिल दहलाने वाली तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. इसी बीच कई ऐसी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं जिनमें स्थानीय लोगों को ने जानवरों को जलने से बचाया है.

क्या है दावा?

एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक कंगारू एक महिला के गले से ​लिपटा हुआ है. फेसबुक पेज “Chennai Memes ” यह तस्वीर पोस्ट करते हुए दावा किया है कि इस कंगारू को जंगल की आग से बचाया गया है, जिसके बाद यह बचाने वाले से लिपट गया. इस पोस्ट में इसे “हृदय​विदारक” बताते हुए इसके साथ #Australianbushfire हैशटैग का इस्तेमाल किया गया है.

fb-kangaroo-copy_010720082440.jpg

हालांकि, बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दी गई. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

क्या है सच्चाई?

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है. पोस्ट में दिख रही कंगारू की यह तस्वीर तीन साल से भी ज्यादा पुरानी है. इस कंगारू को ऑस्ट्रेलिया की एक सेंक्चुअरी से बचाया गया था. वायरल हो रही इस तस्वीर का ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से कोई लेना देना नहीं है.

AFWA की पड़ताल

तमाम फेसबुक यूजर्स ने इस तस्वीर को ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से जोड़कर शेयर किया है. हालांकि, कुछ यूजर्स ने वायरल हो रही पोस्ट के दावे पर सवाल भी उठाया है. ऐसे ही एक फेसबुक यूजर “Ashok Kumar” ने एक पुराने आर्टिकल का हवाला दिया है जो वेबसाइट  “boredpanda.com ” पर छपा है. इस आर्टिकल में वायरल हो रही तस्वीर को देखा जा सकता है. आर्टिकल में तस्वीर का क्रेडिट “Alice Springs कंगारू सेंक्चुअरी” को दिया गया है.

हमने पाया कि 1 अक्टूबर, 2016 को फेसबुक पेज 'Kangaroo Sanctuary Alice Springs' ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कंगारू “Queen Abi” एक महिला के गले से लगा हुआ है. वायरल हो रही तस्वीर इसी वीडियो से ली गई है.

पशु कल्याण के लिए चलने वाली वेबसाइट “thedodo.com” ने 6 अक्टूबर 2016 को कंगारू “Queen Abi” पर एक लेख छापा है. इस आर्टिकल में भी उसी वीडियो और उसी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है. लेख में कहा गया है कि “Abigail” (संक्षेप में Abi) नाम का कंगारू एलिस स्प्रिंग सेंक्चुअरी में अनाथ हो गया था, जिसे सेंक्चुअरी की देखरेख करने वाले स्टाफ की ओर से बचाया गया था. बाद में यह जानवर वहां के स्टाफ के साथ काफी सहज हो गया था जिसे वीडियो में देखा जा सकता है कि वह महिलाकर्मी के साथ खेल रहा है.

Advertisement

निष्कर्ष

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में भयानक आग लगी है, जिसमें कंगारुओं समेत हजारों की संख्या में जानवर जल गए हैं. इस दौरान बचाव दलों और स्थानीय लोगों ने जंगल में फंसे तमाम जानवरों को बचाया. इस बारे में मीडिया में छपी खबरों जैसे इंडियन एक्सप्रेस और रॉयटर्स पर पढ़ा जा सकता है. लेकिन वायरल हो रही यह तस्वीर, जिसमें एक कंगारू एक महिला के गले से लिपटा हुआ है, का ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से कोई लेना देना नहीं है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement