दो नवंबर को कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को 56 दिन पूरे हो चुके हैं. 7 सितंबर, 2022 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू होकर ये यात्रा तेलंगाना तक पहुंच चुकी है. यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं और इनमें से कुछ को लेकर कांग्रेस-बीजेपी के बीच जुबानी-जंग भी हो चुकी है.
इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीवी पर राहुल गांधी को दौड़ते हुए देखकर ताली बजा रहे हैं.
एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'चीता आ गया है.' इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि टीवी पर राहुल को दौड़ते हुए देखकर ताली बजाते पीएम मोदी का ये वायरल वीडियो एडिटेड है. असली वीडियो में मोदी, चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग को देखकर ताली बजा रहे थे.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करके खोजा तो हमें ये वीडियो ट्विटर पर मिला. समाचार एजेंसी ‘एएनआई’ ने इसे 22 जुलाई, 2019 को ट्वीट किया था. इस वीडियो में पीएम मोदी टीवी पर चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग देख रहे थे. जब ये प्रक्षेपण कामयाब होता है तो टीवी पर दिख रहे भारत की अंतरिक्ष एजेंसी इसरो के अधिकारियों के साथ मोदी भी ताली बजाते हैं.
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान 30 अक्टूबर को तेलंगाना में राहुल गांधी अचानक दौड़ लगाने लगे थे. उनके साथ चल रहे बाकी लोगों ने भी उनके साथ दौड़ लगाई थी.
राहुल के इसी वीडियो को चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग देखते पीएम मोदी के वीडियो के साथ जोड़कर वायरल किया जा रहा. मोदी के इस वीडियो को इससे पहले भी टीवी सीरियल रामायण के वीडियो के साथ जोड़कर वायरल किया गया था.