scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: मुकेश अंबानी के पोते को देखने अस्पताल पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी? छह साल पुरानी है तस्वीर

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के साथ खड़े दिख रहे हैं. साथ में कुछ अन्य लोग भी हैं और तस्वीर देखने में किसी हॉस्पिटल वार्ड की लग रही है. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी, मुकेश अंबानी के पोते को देखने हॉस्पिटल पहुंच गए लेकिन ठंड में आंदोलन कर रहे किसानों से मिलने का उनके पास समय नहीं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
प्रधानमंत्री मोदी मुकेश अंबानी के पोते को देखने हॉस्पिटल पहुंच गए, लेकिन ठंड में आंदोलन कर रहे किसानों से मिलने का उनके पास समय नहीं है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
तस्वीर अक्टूबर 2014 की है जब प्रधानमंत्री मोदी मुंबई में सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे थे.

मुंबई से 10 दिसंबर को खबर आई कि दिग्गज कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दादा बन गए हैं. उनके बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका ने एक लड़के को जन्म दिया है. मुकेश अंबानी की अपने पोते के साथ एक तस्वीर भी इंटरनेट पर आई. अब इसी घटना से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के साथ खड़े दिख रहे हैं. साथ में कुछ अन्य लोग भी हैं और तस्वीर देखने में किसी हॉस्पिटल वार्ड की लग रही है. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी, मुकेश अंबानी के पोते को देखने हॉस्पिटल पहुंच गए लेकिन ठंड में आंदोलन कर रहे किसानों से मिलने का उनके पास समय नहीं.

Advertisement

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है. ये तस्वीर 2014 की है जब प्रधानमंत्री मोदी मुंबई में सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे थे.

इस तस्वीर को शेयर करते हुए लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, "#बंदा_मालिक_अम्बानी के पोते को देखने हॉस्पिटल पहुंच गया लेकिन किसानों से मिलने का समय नहीं है, जो 17 दिन से ऐसी ठंड और बरसात में खुले आसमान के नीचे बैठे हैं".

ये तस्वीर गलत दावे के साथ हज़ारों में शेयर हो चुकी है. ट्विटर पर भी ये भ्रामक पोस्ट काफी फैल रही है. पोस्ट को सच मानकर कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स प्रधानमंत्री की आलोचन कर रहे हैं. हालांकि, कमेंट में कुछ लोगों ने तस्वीर पुरानी होने की बात भी लिखी है. वायरल पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

कैसे पता की सच्चाई?

इस तस्वीर को 'बिंग' पर रिवर्स सर्च करने पर हमें 'इंडिया इंफोलाइन' की वेबसाइट का एक आर्टिकल मिला. अक्टूबर 2014 में प्रकाशित हुए इस आर्टिकल में ये तस्वीर मौजूद है. यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, तस्वीर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के उद्घाटन से बाद खींची गई थी. यहां हमें ये भी पता चला कि वायरल तस्वीर को फ्लिप किया गया है. असली तस्वीर अलग एंगल से गई थी.

खोजने पर हमें असली तस्वीर और भी कई न्यूज़ रिपोर्ट्स में मिली. प्रधानमंत्री ने मुंबई स्थित इस अस्पताल का उद्घाटन 25 अक्टूबर 2014 को किया था. इस कार्यक्रम में मोदी के साथ महाराष्ट्र के तत्कालीन राज्यपाल सी विद्यासागर राव सहित कई बड़ी शख्सियतें मौजूद थीं.

हमें ऐसी कोई खबर भी नहीं मिली कि प्रधानमंत्री मोदी मुकेश अंबानी के पोते को देखने पहुंचे हैं. अगर ऐसा हुआ होता तो इसे मीडिया में जरूर कवर किया जाता. यहां इस बात की पुष्टि हो जाती है कि ये तस्वीर छह साल से ज्यादा पुरानी है और ये झूठे दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement