
क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हालिया फ्रांस यात्रा के दौरान एक टैक्सी लेनी पड़ी? एक फोटो शेयर करते हुए पीएम पर तंज कसा जा रहा है कि फ्रांस में उन्हें रिसीव करने के लिए सरकारी गाड़ी के बजाए एक टैक्सी भेजी गई थी.
इस तस्वीर में पीएम मोदी एक काले रंग की कार के पास खड़े हैं. कार का दरवाजा खुला हुआ है, जिसे देखकर लगता है कि वो अभी-अभी कार से उतरे हैं. इसकी नंबर प्लेट के नीचे एक नीली प्लेट पर 'टैक्सी' लिखा दिख रहा है. इस नीली प्लेट को गोला बनाकर हाईलाइट भी किया गया है.
कुछ लोगों का कहना है कि ये तस्वीर फ्रांस की है जहां पीएम मोदी को लेने के लिए वहां की सरकार ने टैक्सी भेजी.
'कांग्रेस लाओ देश बचाओ' नाम के एक फेसबुक पेज ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, “अबे फ्रांस वालो हमारे विष गुरू की ईतनी बेईज्जती तो मत करो”.
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये फोटो एडिटेड है जिसमें टैक्सी का बोर्ड अलग से चिपका दिया गया है. असली फोटो अक्टूबर 2021 की है जब पीएम मोदी, पोप फ्रांसिस से मिलने के लिए वेटिकन सिटी गए थे.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल फोटो में नीली प्लेट पर छोटे अक्षरों में 'La prima app in italia per i taxi' लिखा है. कीवर्ड सर्च करने से हमें पता लगा कि ये टेक्स्ट फ्रांस नहीं बल्कि इटली के 'itTaxi' नामक एक कैब बुकिंग एप से संचालित होने वाली टैक्सी पर लिखा होता है. इस से फोटो के फर्जी होने का शक होता है.
फोटो को रिवर्स सर्च करने से ये हमें एएनआई के एक एक्स पोस्ट में मिली. यहां इसे 30 अक्टूबर, 2021 को कुछ दूसरी तस्वीरों के साथ पोस्ट किया गया था. कैप्शन के मुताबिक, ये पीएम मोदी के वेटिकन सिटी पहुंचने की तस्वीरें हैं.
दरअसल, अक्टूबर 2021 में जब पीएम मोदी जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने इटली गए थे, तो उन्होंने वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात की थी.
एएनआई के एक्स पोस्ट में मौजूद असली फोटो से वायरल फोटो की तुलना करने से ये साफ हो जाता है कि इसी तस्वीर में छेड़छाड़ करके इसमें टैक्सी लिखी हुई नीली नंबर प्लेट लगाई गई है.
पीएम मोदी के फ्रांस आगमन पर उनके स्वागत की तस्वीरें और वीडियो यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
इससे पहले साल 2021 में जब पीएम मोदी जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इटली गए थे, उस वक्त भी ऐसी ही एक दूसरी फर्जी फोटो वायरल हुई थी.