सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बचपन की फोटो है, जिसमें वो अपनी मां हीराबेन के साथ है. तस्वीर काफी पुरानी लगती है जिसमें एक छोटा बच्चा और एक महिला नज़र आ रहे है.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AWFA) ने पड़ताल में पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा झूठा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये तस्वीर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और उनकी मां की है.
इस फोटो को " Mission Modi " नाम के एक फेसबुक पेज ने पोस्ट किया है. पोस्ट को अभी तक 2300 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. फोटो के कैप्शन में लिखा है - "यही है वो बच्चा जिसने 132 करोड़ लोगों को हिला कर रख दिया, नरेंद्र मोदी अपनी मां हीराबेन के साथ"
फोटो रिवर्स सर्च पर हमें पता चला कि इस तस्वीर को एक दूसरी फोटो से क्रॉप कर के तैयार किया गया है. असली फोटो में कुछ और लोग भी दिखाई दे रहे है.
जागरण जोश और कुछ अन्य वेबसाइट के मुताबिक ये तस्वीर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के बचपन की फोटो है, जिसमें वह अपनी मां के साथ हैं. इंटरनेट पर तकरीबन हर जगह पर इस तस्वीर को कलाम के बचपन की फोटो होने का दावा किया गया है. जब हमने इस बारे में कलाम के परिवार से संपर्क किया तो उन्होंने इस तस्वीर को कलाम का मानने से साफ़ इंकार कर दिया.
इस तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने नरेंद्र मोदी के परिवार से भी संपर्क किया. मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी ने हमें बताया कि ये तस्वीर मोदी और हीराबेन की नहीं है.
इससे यह तो साबित हो गया है कि यह तस्वीर नरेंद्र मोदी और उनकी मां की नहीं है. हालांकि यह कह पाना मुश्किल है कि यह कलाम की बचपन की तस्वीर है. अगर इंडिया टुडे को इस तस्वीर के बारे और कुछ भी पता चलता है तो इस खबर को अपडेट कर दिया जाएगा.