क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि उनकी सरकार ‘1,250 करोड़ से ज़्यादा मकान’ बना चुकी है? NDTV का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है कि पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक रैली के दौरान कहा, ‘1,250 से ज्यादा मकान’ उनकी सरकार के कार्यकाल के दौरान बनाए जा चुके हैं.
16 दिसंबर को प्रधानमंत्री ने रायबरेली में एक जनसभा को संबोधित किया. इंडिया टुडे फैक्ट चेक टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि प्रधानमंत्री के नाम से जो दावा किया जा रहा था वो गलत था. हमने पाया कि पीएम मोदी ने कभी 1,250 करोड़ मकान का ज़िक्र नहीं किया. असल में उन्होंने 1.25 करोड़ मकान बनाए जाने की बात की थी.
इस ट्वीट के हवाले से कई इंटरनेट यूजर्स ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधना शुरू कर दिया. कहा जाने लगा कि प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की ओर से बनाए गए मकानों को लेकर ऐसा आंकड़ा दिया है जो लगभग नामुमकिन है. कांग्रेस के अनुसूचित जाति (SC) प्रकोष्ठ और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक रूचिरा चतुर्वेदी ने भी NDTV के ट्वीट को रीट्वीट किया. साथ ही पीएम मोदी पर कटाक्ष भी किया.
1250 Crore houses for india?
10 houses for each indian? Even after defeat in 5 states, It seems Modi Ji has not learned any lesson and still doing Jumlebaazi. https://t.co/gB7Jzca2Q8
— AICC SC Department (@INCSCDept) December 16, 2018
हिस्ट्री ऑफ इंडिया समेत विभिन्न ट्विटर हैंडल्स से इस ट्वीट को हजारों बार रीट्वीट किया जा चुका है.
Side effect of losing election. 🤣
10 houses for one person? https://t.co/aohpaKrlst
— History of India (@RealHistoryPic) December 16, 2018
जब हमने रायबरेली में पीएम मोदी के भाषण के वीडियो को सुना तो पाया कि 48 मिनट 52 सेकंड पर प्रधानमंत्री को कहते हुए सुना- “1.25 करोड़ मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा चुके हैं.”
कुछ ही घंटे में NDTV ने एक और ट्वीट में आंकड़े को सही कर दिया.
रूचिरा के ट्वीट पर कुछ यूजर्स ने कमेंट में ध्यान भी दिलाया कि ये NDTV की ग़लती थी.