scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: राष्ट्रपति कोविंद को BJP नेताओं के सामने मजबूर बताने वाली पोस्ट भ्रामक है

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट खूब वायरल हो रही है, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बीजेपी के दिग्गज नेताओं के सामने हाथ जोड़े खड़े दिख रहे हैं, लेकिन बदले में बीजेपी नेता ऐसा नहीं कर रहे.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बीजेपी के बड़े नेताओं के सामने मजबूर हैं.
फेसबुक पेज 'Feku modi' और अन्य सोशल मीडिया यूजर
सच्चाई
अलग-अलग समय पर अभिवादन करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तस्वीरों को भ्रामक तरीके से पेश किया गया है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट खूब वायरल हो रही है, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बीजेपी के दिग्गज नेताओं के सामने हाथ जोड़े खड़े दिख रहे हैं, लेकिन बदले में बीजेपी नेता ऐसा नहीं कर रहे. पोस्ट में तीन तस्वीरों का एक कोलाज है और दावा किया गया है कि रामनाथ कोविंद बीजेपी नेताओं के सामने मजबूर हैं.

इन तस्वीरों में कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने हाथ जोड़कर अभिवादन करते दिख रहे हैं. पोस्ट में दिए गए कैप्शन में लिखा है, "राष्ट्रपति की यह हालत है तो जनता की क्या हालत होगी आप समझ सकते हैं?"

Feku modi नाम के एक फेसबुक पेज पर इस पोस्ट को शेयर किया गया है जिसे अभी तक बीस हज़ार से भी ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं.

Advertisement

इसके अलावा भी ये पोस्ट हज़ारों में शेयर हो चुकी है. इस फोटो कोलाज को एक और कैप्शन के साथ वायरल किया जा रहा है जिसमें लिखा है, "जिस देश का राष्ट्रपति इतना मजबूर हो उस देश का सीबीआई चुनाव आयोग कितना मजबूर होगा..." इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल पोस्ट भ्रामक है. हमने एक-एक तस्वीर की पड़ताल की जिसके परिणाम कुछ इस तरह है.

पहली तस्वीर

इस तस्वीर को देखने से लग रहा है कि रामनाथ कोविंद नरेंद्र मोदी के सामने हाथ जोड़े खड़े हैं जबकि पीएम मोदी उनकी अनदेखी कर रहे हैं. तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर पता चला कि ये तस्वीर 30 जनवरी 2018 को दिल्ली स्थित राजघाट पर महात्मा गांधी की 70वीं पुण्यतिथि के मौके पर खींची गई थी. हमें इस दिन के कुछ वीडियो भी मिले. जिसमें रामनाथ कोविंद श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मौके पर मौजूद लोगों से अभिवादन स्वीकार करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक जगह ये साफ देखा जा सकता है कि मोदी भी हाथ जोड़कर कोविंद का अभिवादन कर रहे हैं.

वायरल फोटो को उस वक्त लिया गया जब मोदी अपने हाथ जोड़कर नीचे कर लेते हैं और कोविंद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का अभिवादन स्वीकार करने लगते हैं. वीडियो में मोदी को कोविंद के पीछे जाते हुए भी देखा जा सकता है.

Advertisement

दूसरी तस्वीर

इस तस्वीर में रामनाथ कोविंद गृहमंत्री अमित शाह को झुककर नमस्ते करते दिख रहे हैं. पड़ताल में हमें ये तस्वीर The New Indian Express के एक लेख में मिली. ये तस्वीर 20 जुलाई 2017 को नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में खींची गई थी. इस दिन कोविंद देश के राष्ट्रपति निर्वाचित घोषित हुए थे. हमें इसी दिन की एक और तस्वीर मिली जिसमें अमित शाह भी रामनाथ कोविंद का हाथ जोड़कर अभिवादन करते दिख रहे हैं.

रामनाथ कोविंद NDA की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे. इसी कारण से अमित शाह सहित NDA के कई बड़े नेता कोविंद को बधाई देने पहुंचे थे. रामनाथ कोविंद ने 25 जुलाई, 2017 को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी.

एक और बात गौर करने वाली है कि अमित शाह वाली तस्वीर अधूरी है. हमें इसकी असली तस्वीर भी मिली. जिसमें कोविंद के सामने अमित शाह की बॉडी लैंग्वेज को देखा जा सकता है.

तीसरी तस्वीर

इस तस्वीर में रामनाथ कोविंद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथ पकड़कर अभिवादन करते हुए नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर उस समय की है, जब रामनाथ कोविंद देश के राष्ट्रपति बने ही नहीं थे. हमें ये तस्वीर The Indian Express के एक आर्टिकल में मिली. आर्टिकल के मुताबिक तस्वीर 23 जून, 2017 की है. जब कोविंद NDA की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे और अपना नामांकन दाखिल करने दिल्ली आए हुए थे.

Advertisement

नामांकन भरवाने के लिए उनके साथ नरेंद्र मोदी सहित NDA के कई नेता मौजूद थे. इसी दौरान कोविंद ने योगी आदित्यनाथ सहित बाकि नेताओं का राजनीतिक शिष्टाचार के लिहाज से आभार प्रकट किया था. इस समय तक रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल पद से भी इस्तीफा दे चुके थे.

यहां पर ये बात साफ होती है कि पोस्ट में इन तस्वीरों को इस तरीके से दिखाया गया है जिससे भ्रम फैलाया जा सके.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement