scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: चोरी के आरोपी को पकड़ रही इंडोनेशिया पुलिस का ये वीडियो उत्तर प्रदेश के नाम से हुआ शेयर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें पुलिस कथित रूप से चोरों को पकड़ रही है. कुछ यूजर्स ने इसे उत्तर प्रदेश का बताते हुए शेयर किया है. आजतक टीम ने पाया कि यह वीडियो इंडोनेशिया का है और यूपी का नहीं है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
यूपी के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस ने अपराध कर भाग रहे इस आदमी को पकड़ लिया.
यूपी के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस ने अपराध कर भाग रहे इस आदमी को पकड़ लिया.
सच्चाई
ये वीडियो यूपी का नहीं बल्कि साल 2020 में इंडोनेशिया में हुई एक घटना का है.

उत्तर प्रदेश का बताकर सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सड़क पर मोटरबाइक पर दो लोग, दूसरी मोटरबाइक से भाग रहे एक व्यक्ति का पीछा करते नजर आ रहे हैं. पीछा कर रहे लोग दूसरे पर फायरिंग करते हुए भी दिख रहे हैं. आखिर में यह लोग इस व्यक्ति को पकड़ लेते हैं.

Advertisement

वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि अगर यूपी में अपराध करोगे तो यही हाल होगा. आगे लिखा है कि योगी आदित्यनाथ की पुलिस एनकाउंटर करने में एक मिनट की देरी नहीं करती चाहे जितना भाग लो.

इंस्टाग्राम पर कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो यूपी का नहीं बल्कि 2020 में इंडोनेशिया में हुई एक घटना का है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो के आखिर में एक व्यक्ति के पीछे कपड़ों पर 'POLISI' लिखा दिख रहा है. इसी बात से हमें शक हुआ कि यह वीडियो किसी दूसरे देश का हो सकता है. क्योंकि भारत में पुलिसकर्मियों के कपड़ों पर इस तरह से पुलिस को 'POLISI' नहीं लिखा जाता.

 

Advertisement

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इस वीडियो को लेकर इंडोनेशिया की कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. 19-20 अप्रैल 2020 के आसपास छपी इन खबरों में वायरल वीडियो या इसके स्क्रीनशॉट्स मौजूद हैं.

इंडोनेशिया की मीडिया संस्था "Tribun News" की खबर में बताया गया है कि यह घटना इंडोनेशिया के ईस्ट जकारता के काकुंग इलाके में हुई थी. पुलिस से भाग रहा यह व्यक्ति चोरी का आरोपी था. आदमी, राह चलते किसी व्यक्ति से कुछ छीन कर भागा था. आरोपी के कुछ और साथी भी थे.

जब पुलिस को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने आरोपियों का पीछा करना शुरू कर दिया. बचने के लिए आरोपी अपनी मोटर बाइक से भाग रहे थे, लेकिन गोली मारकर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया.

एक अन्य खबर में बताया गया है कि यह आरोपी एक व्यक्ति को धारदार हथियार से धमकाकर उसका मोबाइल फोन छीनकर भागे थे.

स्पष्ट है कि इस वीडियो का उत्तर प्रदेश से कोई संबंध नहीं है. इंडोनेशिया की एक घटना के वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement