scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: प्रयागराज में हुई सुसाइड की इस घटना का इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ने से नहीं है कोई कनेक्शन

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने हाल ही में फीस में बढ़ोत्तरी की थी जिसके चलते वहां के छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनों के दौरान कुछ छात्रों ने आत्महत्या की भी कोशिश की. इन घटनाओं से जोड़ते हुए पंखे से लटककर आत्महत्या करने वाले एक लड़के आशुतोष तिवारी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इस छात्र ने फीस वृद्धि की वजह से परेशान होकर आत्महत्या कर ली.
 सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
आशुतोष तिवारी नाम का ये लड़का प्रयागराज के ‘कुलभास्कर आश्रम पीजी कॉलेज’ का छात्र था. न तो उसकी फीस में कोई बढ़ोत्तरी हुई थी और न ही उसका इलाहाबाद विश्वविद्यालय से कुछ लेना-देना था.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने हाल ही में फीस में बढ़ोत्तरी की थी जिसके चलते वहां के छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनों के दौरान कुछ छात्रों ने आत्महत्या की भी कोशिश की. इन घटनाओं से जोड़ते हुए पंखे से लटककर आत्महत्या करने वाले एक लड़के आशुतोष तिवारी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि आशुतोष इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का छात्र था जिसने फीस वृद्धि से दुखी होकर अपनी जान दे दी. 

Advertisement

मिसाल के तौर पर, एक फेसबुक यूजर ने प्रयागराज के हॉस्टल में हुई इस आत्महत्या से जुड़ा वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बेऔलादों की सरकार है ना इनको औलाद होने की ख़ुशी पता है ना औलाद के ना होने का गम. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र ने किया सुसाइड. हॉस्टल के कमरे में लगाई फांसी. फीस बढ़ने से था नाराज, कैंपस पुलिस छावनी में तब्दील. #AllahabadUniversity”

फाइल फोटो

 

कई वेरिफाइड ट्विटर यूजर्स भी प्रयागराज के हॉस्टल में सुसाइड करने वाले इस लड़के आशुतोष को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का छात्र बता रहे हैं और कह रहे हैं कि वो फीस बढ़ने से दुखी था. ऐसी ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

TWEET

इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि आशुतोष तिवारी नाम का ये लड़का न तो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट था और न ही उसके कॉलेज में फीस बढ़ी थी. वो प्रयागराज के ‘कुलभास्कर आश्रम पीजी कॉलेज’ का छात्र था. हालांकि इतनी बात सही है कि उसकी मौत इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में हुई थी. आशुतोष के सगे भाई लकी तिवारी ने ‘आजतक’ से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है.

Advertisement

क्या बोलीं इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रवक्ता?    

इस बारे में जानकारी पाने के लिए हमने सबसे पहले इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पीआरओ जया कपूर से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि आशुतोष तिवारी नाम के जिस लड़के ने ताराचंद छात्रावास में आत्महत्या की है वो इलाहाबाद विश्वविद्यालय का छात्र नही है. वो यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में अवैध रूप से रह रहा था.

पुलिस का क्या कहना है?    

हमें इस घटना से संबंधित प्रयागराज पुलिस का एक ट्वीट मिला. इसमें बताया गया है कि खुदकुशी करने वाला छात्र आशुतोष प्रयागराज के कुलभास्कर डिग्री कॉलेज का स्टूडेंट था.

 

प्रयागराज के एसपी सिटी संतोष मीणा ने हमें बताया कि आशुतोष के इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का छात्र होने और फीस बढ़ोत्तरी की वजह से सुसाइड करने की बात सिर्फ एक अफवाह है. वो कहते हैं, “शुरुआती जांच में ये मामला दोस्ती या प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है.”

आशुतोष के कॉलेज के प्रॉक्टर क्या बोले?

‘कुलभास्कर आश्रम पीजी कॉलेज’ की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ये ‘प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) यूनिवर्सिटी, प्रयागराज’ से संबद्ध है.   

फाइल फोटो

 

इस कॉलेज के प्रॉक्टर प्रोफेसर पवन कुमार पचौरी ने ‘आजतक’ को बताया कि ‘एमएससी थर्ड सेमेस्टर’ का स्टूडेंट आशीष तिवारी बेहद मेधावी था. एमएससी प्रीवियस में उसकी सेकंड पोजीशन आई थी. पवन ने ये भी बताया कि ‘कुलभास्कर आश्रम पीजी कॉलेज’ में पिछले तीन साल से फीस नहीं बढ़ाई गई है. जाहिर है, जब फीस बढ़ी ही नहीं तो आशुतोष के सुसाइड करने की वजह फीस बढ़ोत्तरी नहीं हो सकती.

Advertisement

 

आशुतोष के भाइयों का बयान

हमने ललौली, फतेहपुर में रहने वाले आशुतोष के ताऊजी के 33 वर्षीय बेटे भारत तिवारी को कॉल किया. उन्होंने बताया कि आशुतोष अपनी मां और भाई बहनों के साथ मौदहा, हमीरपुर स्थित अपने ननिहाल में रहता था. उसकी मां बिट्टा देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं. पिता सत्यनारायण तिवारी जैसलमेर के एक मंदिर में पुजारी हैं.

भारत ने हमारी बात आशुतोष के 27 वर्षीय सगे भाई लकी तिवारी से भी करवाई. लकी ने ‘आजतक’ को बताया कि उनके भाई के फीस बढ़ोत्तरी की वजह से आत्महत्या करने की बात एकदम बेबुनियाद है. वो कहते हैं, “परिवार में किसी तरह की आर्थिक दिक्कत नहीं थी. सब कुछ सामान्य था. उसने ऐसी किसी तकलीफ का जिक्र भी नहीं किया. उसका जाना हम सभी के लिए बेहद दुखद है.”  

फीस बढ़ने पर सियासी भूचाल

प्रयागराज यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ने को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं. ‘आज तक’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने कहा है कि फीस में ये बढ़ोत्तरी 110 साल बाद की गई है. इस रिपोर्ट में देखा जा सकता है कि किस कोर्स में कितनी फीस बढ़ी है. साफ है, प्रयागराज में एक छात्र के सुसाइड करने की हालिया घटना को फीस वृद्धि को लेकर चल रहे प्रदर्शनों से जोड़कर पेश किया जा रहा है. 

Advertisement

(इनपुट: प्रयागराज से पंकज श्रीवास्तव, फतेहपुर से नीतेश ​श्रीवास्तव)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement