scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: राहुल गांधी ने मंच पर भगवान विट्ठल की मूर्ति लेने से नहीं किया इनकार, वायरल वीडियो अधूरा है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राहुल गांधी भगवान विट्ठल की प्रतिमा लेने से इनकार करते हुए प्रतीत होते हैं, लेकिन वीडियो अधूरा है. आजतक टीम ने इस वायरल वीडियो की पड़ताल की. पढ़ें पूरी सच्चाई.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
महाराष्ट्र के नासिक में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने भगवान विट्ठल की मूर्ति को स्वीकार करने से इनकार दिया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
यह वीडियो अधूरा है. पूरे वीडियो में दिखाई देता है कि राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ता द्वारा भेंट की गई मूर्ति को स्वीकार किया.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि राहुल ने कथित तौर पर अपनी पार्टी के एक कार्यकर्ता द्वारा भेंट की जा रही भगवान विट्ठल की मूर्ति को स्वीकार न कर के उनके भगवान का तिरस्कार किया है. बता दें कि महाराष्ट्र और कर्नाटक में भगवान विष्णु के विट्ठल रूप की पूजा की जाती है.

Advertisement

 

वायरल वीडियो को बीजेपी आईटी चीफ अमित मालवीय समेत पार्टी के कई हैंडल्स ने कुछ इसी दावे के साथ शेयर किया है. इस वीडियो में एक शख्स राहुल गांधी को माला पहनाते हुए दिखाई देता है, तभी उसके बगल में खड़ा एक व्यक्ति भगवान विट्ठल की मूर्ति राहुल गांधी को भेंट करने की कोशिश करता है. लेकिन स्टेज पर मौजूद कुछ लोग उसे थोड़ा पीछे हटने के लिए इशारा करते हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं, “महाराष्ट्र के नासिक में एक कांग्रेस कार्यकर्ता भगवान विट्ठल की मूर्ति राहुल गांधी को देने की बहुत कोशिश किया. लेकिन जोकर राहुल गांधी हाथों से धक्का देकर बार बार उसे दूर करता रहा मूर्ति लेने से इनकार कर दिया कार्यकर्ता ने कुल 9 बार कोशिश की लेकिन हर बाल राहुल गांधी ने अस्वीकार कर दिया. मुहब्बत की दुकान वाला ये ईसाई परिवार हिंदू धर्म से बेहद नफरत करता है.”

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो अधूरा है. पूरे वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ता से मूर्ति स्वीकार कर ली थी.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 14 मार्च को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले द्वारा पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला. इस वीडियो में राहुल गांधी को मूर्ति स्वीकार करते और उसके साथ फोटो खिंचवाते हुए देखा जा सकता है.

पटोले ने वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ता अधूरे वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं.

इस वीडियो में दिखाई देता है कि जब कुछ लोग राहुल को माला पहनाते हुए फोटो खिंचवा रहे थे, तभी वहां उनके कुछ सहयोगियों ने भगवान विट्ठल की मूर्ति को भेंट करने आए पार्टी कार्यकर्ता को थोड़ा किनारे हटने का इशारा किया. हालांकि, माला पहनाए जाने के बाद, राहुल मूर्ति को स्वीकार करते हैं और इस भेंट को देने वाले कार्यकर्ता के साथ फोटो भी खिंचवाते हैं.

कई कांग्रेस नेताओं ने एक्स पर अमित मालवीय और बीजेपी द्वारा किये जा रहे दावे का खंडन किया है.

थोड़ा और खोजने पर हमें यूट्यूब पर 14 मार्च को ‘वनइंडिया न्यूज’ द्वारा पोस्ट किया गया पूरे कार्यक्रम का एक वीडियो भी मिल गया. इसमें 13 मिनट पर वायरल हो रही क्लिप और उसके आगे के घटनाक्रम को देखा जा सकता है.

Advertisement

इसमें दिखाई देता है कि जब एक शख्स राहुल के सिर पर पगड़ी बांध रहा था, तभी एक व्यक्ति उन्हें मूर्ति भेंट करने की कोशिश करता है. स्टेज पर मौजूद कुछ लोग उसे थोड़ा किनारे हटने को कहते हैं. इसी बीच, स्टेज पर कुछ और लोग राहुल को माला पहनाते हुए फोटो खिंचवाने लगते हैं. एक बार फिर ये कार्यकर्ता इस शख्स को फ्रेम से हटने के लिए कहते हैं. हालांकि फोटो खिंचवाने के बाद, राहुल पगड़ी और माला उतारकर, इस शख्स से भगवान विट्ठल की मूर्ति ले लेते हैं.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिलहाल महाराष्ट्र में है. इसी दौरान, 14 मार्च, 2024 को, राहुल ने नासिक में आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत भी मौजूद थे.

स्पष्ट है, राहुल गांधी के कार्यक्रम के अधूरे वीडियो को शेयर कर भ्रामक दावा किया जा रहा है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement