scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: राहुल गांधी ने लोकसभा में अडानी के साथ रॉबर्ट वाड्रा की नहीं, पीएम मोदी की तस्वीर दिखाई थी

बजट सत्र में चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने सदन में एक फोटो दिखाई थी. लोग इस फोटो को शेयर कर रहे हैं. साथ ही कह रहे हैं कि राहुल ने लोकसभा में अडानी के साथ अपने बहनोई रॉबर्ट वाड्रा की तस्वीर को दिखाया. जबकि हकीकत कुछ औऱ ही है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
राहुल गांधी ने लोकसभा में उद्योगपति गौतम अडानी के साथ रॉबर्ट वाड्रा और अशोक गहलोत की तस्वीर दिखाई.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
राहुल गांधी ने लोकसभा में गौतम अडानी के साथ पीएम मोदी की तस्वीर दिखाई थी.

उद्योगपति गौतम अडानी के कारोबार को लेकर आई अमेरिकी संस्था ‘हिंडनबर्ग’ की रिपोर्ट पर सात फरवरी को लोकसभा में बहस शुरू हुई. इस बहस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मसले को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसे शेयर करते हुए कुछ लोग ऐसा कह रहे हैं कि राहुल ने लोकसभा में अडानी के साथ अपने बहनोई रॉबर्ट वाड्रा की तस्वीर को दिखाया. 

Advertisement

इसमें दिखता है कि राहुल सदन में एक तस्वीर लेकर खड़े हैं जिसमें अडानी के साथ रॉबर्ट वाड्रा और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तस्वीरें बारी-बारी से दिखाई देती हैं. 


एक ट्विटर यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “अदानी के साथ पोस्टर दिखाते राहुल गांधी.” 

 


इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि राहुल गांधी की ये तस्वीर एडिटेड है. उन्होंने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान असल में एक प्लेन में अडानी के साथ प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर दिखाई थी. 


कैसे पता  लगाई सच्चाई? 


वायरल तस्वीर में राहुल के पीछे कुछ लोग बैठे दिखाई देते हैं. इससे लगता है कि ये तस्वीर लोकसभा के अंदर की हो सकती है. कीवर्ड सर्च के जरिए हमें पता चला कि सात फरवरी को राहुल ने ‘हिंडनबर्ग रिपोर्ट’ के मसले पर लोकसभा में बहस के दौरान अपनी बात रखी थी. 

Advertisement

‘संसद टीवी’ के यूट्यूब चैनल पर उनका ये भाषण मौजूद है. इस भाषण के दौरान उन्होंने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए गौतम अडानी के कारोबार की कामयाबी पर कई सवाल उठाए. इसी दौरान राहुल ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान लोग उनसे पूछते थे कि इनका प्रधानमंत्री के साथ क्या रिश्ता है और फिर राहुल ने एक हवाई जहाज में बैठे मोदी और अडानी की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि "ये देखिए ये रिश्ता है.” 

 

 

राहुल गांधी ने लोकसभा में जो तस्वीर दिखाई है उसे दिखाकर अक्सर कांग्रेस के नेता पीएम मोदी पर निशाना साधते रहे हैं. वायरल तस्वीर में रॉबर्ट वाड्रा के साथ गौतम अडानी की जो तस्वीर है वो साल 2014 में चर्चा में आई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2009 में वाड्रा गुजरात के मुंद्रा इलाके में अडानी के प्रोजेक्ट्स को देखने गए थे. 

वहीं, अशोक गहलोत के साथ अडानी की तस्वीर पिछले साल की है. अडानी ने अक्टूबर, 2022 में जयपुर में आयोजित इनवेस्टर्स सम्मेलन में हिस्सा लिया था. 
 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement