scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: इस तस्वीर में राहुल गांधी के साथ ‘हिजाब गर्ल’ मुस्कान नहीं, कांग्रेस की हैं विधायक

इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इस तस्वीर में राहुल के साथ जो महिला खड़ी हैं वो ‘हिजाब गर्ल’ मुस्कान है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
तस्वीर में देखा जा सकता है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ कर्नाटक की ‘हिजाब गर्ल’ मुस्कान खड़ी हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
यह तस्वीर 8 फरवरी 2022 को दिल्ली में एक बैठक के दौरान ली गई थी. तस्वीर में राहुल गांधी के साथ दिख रही महिला झारखंड की कांग्रेस विधायक अम्बा प्रसाद हैं.

कर्नाटक के एक कॉलेज में हाल ही में हिजाब पहन कर आई मुस्कान नाम की एक छात्रा के सामने भगवा गमछा वाले कुछ युवकों के जय श्रीराम बोलने का वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में छात्रा 'अल्लाहू अकबर' के नारे लगाती नजर आ रही है. इस घटना के बाद से जहां कुछ लोग मुस्कान को शाबासी दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उसके इस वायरल वीडियो को लेकर सवाल भी उठा रहे हैं.

Advertisement

इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इस तस्वीर में राहुल के साथ जो महिला खड़ी हैं वो ‘हिजाब गर्ल’ मुस्कान है. महिला के गले में कांग्रेस के चुनाव चिन्ह वाला एक स्कार्फ भी नजर आ रहा है.

इस तस्वीर को शेयर करते हुए कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि हिजाब को लेकर जो विवाद चल रहा है उसके पीछे कांग्रेस का हाथ है. 

एक फेसबुक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “यही वो कर्नाटक वाली लड़की है, समझे अब! सारा खेल कांग्रेसी का है!!” ट्विटर पर भी ये पोस्ट काफी वायरल है.

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में राहुल गांधी के साथ जो महिला दिख रही हैं वो मुस्कान नहीं, बल्कि झारखंड की कांग्रेस विधायक अम्बा प्रसाद हैं.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

कीवर्ड सर्च करने पर हमें ऐसी कोई भी मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें राहुल गांधी और मुस्कान की किसी मुलाकात का जिक्र हो. फिर हमने यह जानने की कोशिश किया कि पिछले कुछ दिनों में राहुल गांधी ने कांग्रेस के किन-किन नेताओं से मुलाकात की है. ‘इंडिया टुडे’ की एक रिपोर्ट से हमें पता चला कि उन्होंने 8 फरवरी 2022 को दिल्ली में झारखंड की कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की थी.

इस बैठक की कुछ तस्वीरें झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की थीं.

अविनाश के ट्विटर हैंडल पर हमें 8 फरवरी की इस बैठक का एक एरियल शॉट भी मिला जिसमें एक महिला दिखाई दे रही हैं जिनके कपड़े वायरल तस्वीर वाली महिला के कपड़ो से मेल खा रहे हैं.    

एक न्यूज रिपोर्ट में 8 फरवरी को हुई कांग्रेस की इस बैठक में हिस्सा लेने वाले नेताओं के नाम दिए गए हैं. इस बैठक में चार महिलाओं ने हिस्सा लिया था. इन चारों महिलाओं की तस्वीरें देखने के बाद हमने पाया कि अम्बा प्रसाद नाम की एक कांग्रेस विधायक की तस्वीर वायरल फोटो वाली महिला से हूबहू मेल खा रही है.

Advertisement

अम्बा प्रसाद के ट्विटर हैंडल पर हाल-फिलहाल के पोस्ट देखने पर हमें पता चला कि 10 फरवरी को एक ट्वीट के जरिए वो इस बात की पुष्टि कर चुकी है कि वायरल तस्वीर में दिख रही महिला वो हैं, न कि मुस्कान. साथ ही, उन्होंने यह भी लिखा कि कांग्रेस में हर धर्म के पहनावे का सम्मान किया जाता है. फिर चाहे वह हिजाब हो या फिर भगवा. अंत में झारखंड पुलिस को टैग करते हुए उन्होंने भ्रम फैलाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए भी कहा है.

अम्बा महज 29 साल की उम्र में झारखंड के बड़कागांव से विधायक चुनी गई थीं. वो मौजूदा झारखंड विधानसभा की सबसे युवा विधायक हैं. 3 मार्च 2021 को ‘जनसत्ता’ ने अम्बा को लेकर एक रिपोर्ट छापी थी जब वो घोड़े पर विधानसभा गई थीं.

इस तरह हमारी पड़ताल से यह बात साफ हो जाती है कि वायरल तस्वीर में राहुल गांधी के साथ दिख रही महिला ‘हिजाब गर्ल’ मुस्कान नहीं, बल्कि झारखंड कांग्रेस की विधायक अम्बा प्रसाद हैं.

 (इनपुट: ऋद्धीश दत्ता) 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement