क्या किसी राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री की ओर से ऐसा बयान सामने आ सकता है कि लोग हमें वोट देने के लिए मजबूर होंगे क्योंकि वे अपनी परेशानियों से इतने दबे होंगे कि उनके पास रोजगार, पानी, सड़क जैसी सुविधाएं ना देने के लिए हमें जिम्मेदार ठहराने का वक्त ही नहीं होगा.
ऐसा बयान आने की संभावना ना के बराबर ही है. लेकिन चुनाव वाले राजस्थान में कांग्रेस की ओर से ऐसा ही दावा किया जा रहा है. इस अजीब से बयान को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से दिए जाने का दावा किया जा रहा है. ना सिर्फ जयपुर में बीजेपी के एक कार्यक्रम की संपादित क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है बल्कि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी इसी तरह का बयान दिया है.
सुरजेवाला ने गुरुवार को आजतक न्यूज़ चैनल के एक कार्यक्रम में दावा किया कि “राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा है कि आम लोगों को इस हद तक भ्रम में डाल दो कि किसी के पास ऐसे सवाल करने का वक्त ही ना रहे कि सड़कें क्यों नहीं बनीं? पानी की किल्लत क्यों है? नौकरियां क्यों नहीं हैं? क्यों लोगों को पीटा जा रहा है और किसान क्यों बेहाल हैं? ऐसा विचार लोगों को भ्रम में डालकर उनके वोट हासिल करने के लिए है. इसका सीधा मतलब है कि मुख्यमंत्री ने खुद ही हार मान ली है.”सुरजेवाला ने कार्यक्रम के उस वीडियो को भी ट्वीट किया है जिसमें इसी तरह का दावा है.
वसुंधराजी की ने अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि सबको इतना उलझा दो की कोई यह नहीं कहे की सड़के क्यों नहीं बनी,पानी क्यों नहीं है,नौकरी क्यों नहीं है,लोग पिट क्यों रहें हैं,किसान लाचार-क्यों है,-इतना उलझा कर सबको भ्रमित कर लेंगे।जब प्रदेश की CM ये कह रही है,तो उन्हें हार स्वीकार है! pic.twitter.com/0eFQeAJ3zD
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) November 29, 2018
दरअसल, सुरजेवाला उस वीडियो का हवाला दे रहे थे जिसे सोशल मीडिया पर शेयरर किया जा रहा है और उसमें मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को ये कहते सुना जा सकता है-
"वोट हमे मिलेंगे क्योंकि लोगों को समय नहीं मिलेगा हमसे पूछने का कि हमको नौकरी क्यों नहीं मिली? हमको पानी क्यों नहीं मिला? हमारे सड़क क्यों नहीं बने? क्योंकि वह अपने दुख में इतने घुटे हुए होंगे|"
यह सुनो pic.twitter.com/yT12bpOCev
— राजस्थानी ट्वीट (@8PMnoCM) November 28, 2018
इंडिया टुडे फैक्ट चेक टीम ने सुरजेवाला के दावे की पड़ताल की तो सामने आया कि वो गुमराह करने वाला है. जिस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, उस क्लिप को संदर्भ से हटा कर पेश किया गया है जिससे कि अलग तरह का ही संदेश लोगों तक जाए. हमने जब वीडियो को इंटरनेट पर सर्च किया तो हमें वो असल वीडियो मिला जिसमें वसुंधरा राजे को ये कहते सुना जा सकता है-
"आपको मालूम होगा भाजपा ने ग़रीबी हटाने का वाकाई में काम किया. कांग्रेस पार्टी ग़रीबी हटाने का नारा पचास साल से देते आ रही है. आज तक उन्होंने कोई ग़रीबी मिटाने का काम नहीं किया है और जब इनसे पूछो तो यह कहते है, ग़रीबी तो मिटाना नहीं है. जितनी ग़रीबी हम करेंगे उतना ही फ़ायदा हमें मिलेगा, उतने ही वोट हमे मिलेंगे क्योंकि लोगों को समय नहीं मिलेगा हमसे पूछने का कि हमको नौकरी क्यों नहीं मिली? हमको पानी क्यों नहीं मिला? हमारे सड़क क्यों नहीं बने? क्योंकि वह अपने दुख में इतने घुटे हुए होंगे."
देखें पूरा वीडियो.
बीजेपी के यूट्यूब हैंडल पर 21 नवंबर 2018 को अपलोड किया गया. ये वीडियो ‘युवा री बात, अमित शाह रे साथ’ कार्यक्रम से था, ये कार्यक्रम उसी दिन जयपुर में हुआ था. छेड़छाड़ से तैयार वीडियो के आधार पर सुरजेवाला ने जो दावा किया वो गुमराह करने वाला है.
(ये रिपोर्ट फ़ेक न्यूज़ से लड़ने के लिए बनाए गए प्रोजेक्ट 'एकता न्यूज़रूम' का हिस्सा है.)
To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile. Standard SMS Charges Applicable