scorecardresearch
 

राजनाथ-शाह के साथ दिख रहा शख्स नहीं है भगोड़ा कारोबारी नितिन संदेसरा

इन दिनों सोशल मीडिया में 2 तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें जिस शख्स को भगोड़ा कारोबारी नितिन बताया जा रहा है जबकि असल में वह कोई और है, वह बीजेपी से जुड़ा नेता है.

Advertisement
X
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ रितेश तिवारी (फोटो-इंडियन एक्सप्रेस)
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ रितेश तिवारी (फोटो-इंडियन एक्सप्रेस)

Advertisement

सोशल मीडिया पर इन दिनों दो तस्वीर तेजी से शेयर की जा रही हैं जिनमें एक शख्स को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ देखा जा सकता है. जुड़ी हुई इन दो तस्वीरों के साथ कैप्शन में ये जताने की कोशिश की जा रही है कि 5700 करोड़ रुपए का चूना लगाकर नाइजीरिया भागने वाले कारोबारी नितिन संदेसरा की राजनाथ सिंह और अमित शाह से दोस्ती रही है.

नितिन संदेसरा का संबंध गुजरात से है. स्टर्लिंग बॉयोटेक कंपनी के मालिक संदेसरा के बारे में कहा जा रहा है कि नीरव मोदी , मेहुल चौकसी और विजय माल्या की तरह वो भी बैंक को हजारों करोड़ का चूना लगाकर विदेश भाग गया है. संदेसरा पर बैंक का 5000 करोड़ रुपए से ज्यादा का बकाया बताया जा रहा है.

Advertisement

कांग्रेस पार्टी का समर्थन करने वाले फेसबुक पेज 'With INC' पर इस फोटो को अपलोड किया गया है. साथ में कैप्शन में लिखा है- '5700 करोड़ रुपए का चूना लगाकर नाइजीरिया भागने वाला # नितिन_संदेसरा किसका दोस्त है, इस लिए मीडिया खामोश है.'

बता दें कि 'With INC' फेसबुक पेज को करीब 8 लाख लोग फॉलो करते हैं. अकेले इस फेसबुक पेज से ही यह पोस्ट दस हजार से भी ज्यादा बार  शेयर हो चुकी है. पोस्ट के साथ अपलोड दो तस्वीरों की इंडिया टुडे फैक्ट चेक टीम ने पड़ताल की तो कुछ और ही सच सामने आया.

पोस्ट के साथ कैप्शन में जो दावा किया गया वो झूठा निकला. दरअसल, दोनों तस्वीरों में राजनाथ सिंह और अमित शाह के साथ दिख रहा शख्स नितिन संदेसरा नहीं है बल्कि वो पश्चिम बंगाल बीजेपी के सचिव रितेश तिवारी हैं.

नितिन संदेसरा की कई फोटो इंटरनेट पर मौजूद हैं. इन फोटो को देखें तो 'With INC' के फेसबुक पेज पर पोस्ट की दो तस्वीरों में जिसे संदेसरा बताया जा रहा है, उससे अलग दिखती हैं. शेयर की जा रही तस्वीरों को गूगल पर रिवर्स सर्च किया तो अखबारों की रिपोर्ट्स में ये तस्वीर मिल गई.

स्टोरी लिंक -  https://indianexpress.com/article/elections-2016/india/india-news-india/tale-of-two-rallies-same-party-different-response-2759584 /

अखबार की रिपोर्ट के साथ दी गई तस्वीर के कैप्शन में इस शख्स को रितेश तिवारी बताया गया है.

Advertisement

रितेश तिवारी से हमने फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ उनकी ये तस्वीर कोलकाता में 18 अप्रैल 2016 को ली गई. अमित शाह के साथ वाली तस्वीर में भी उन्होंने अपने होने की पुष्टि की. उस वक्त रितेश तिवारी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में चौरंगी सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर मैदान में थे.

Advertisement
Advertisement