
क्या रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी ही सरकार पर मंहगाई को लेकर निशाना साधा है? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो की मानें तो राजनाथ ने अपने एक भाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बढ़ती महंगाई पर लगाम नहीं लगा पाने को लेकर सवाल किया है.
वीडियो में वो कह रहे हैं, “हमारे प्रधानमंत्री जी बार-बार आश्वासन देते हैं, ऐ देश के मेरे बहनों-भाइयों चिंता मत करो 100 दिन के अंदर, छह महीने के अंदर महंगाई को नियंत्रित कर देंगे. नौ वर्षों का समय गुजर गया प्रधानमंत्री जी क्यों इस तरह का गलत आश्वासन देश की जनता को देते हैं?”
कई लोग इसे राजनाथ का हालिया बयान मान कर शेयर कर रहे हैं और कुछ हैरान हैं कि अपनी ही सरकार के बारे में उन्होंने ऐसा कैसे कह दिया. ‘इंडिया टुडे’ की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि ये बयान उन्होने हाल-फिलहाल में नहीं बल्कि साल 2013 में दिया था. उस समय वो तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से ये सवाल कर रहे थे.
कैसे पता लगाई सच्चाई ?
भारतीय जनता पार्टी के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर हमें इस भाषण का पूरा वीडियो मिला. यहां इस वीडियो को 21 अप्रैल, 2013 के दिन हुई एक रैली का बताया गया है. नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री साल 2014 में बने थे.
वीडियो में पांच मिनट, सात सेकंड बाद राजनाथ कहते हैं, “ क्या ये सच नहीं है कि आजाद भारत में जब-जब कांग्रेस की हुकूमत आई है तब-तब महंगाई तेजी के साथ बढ़ी है. फिर से नौ वर्षों से ये सरकार आई है महंगाई बढ़ने का सिलसिला जारी है. हमारे प्रधानमंत्री जी बार-बार आश्वासन देते हैं, ऐ देश के मेरे बहनों-भाइयों चिंता मत करो 100 दिन के अंदर, छह महीने के अंदर महंगाई को नियंत्रित कर देंगे. नौ वर्षों का समय गुजर गया प्रधानमंत्री जी क्यों इस तरह का गलत आश्वासन देश की जनता को देते हैं?”
ये बयान बीच-बीच में इंटरनेट पर शेयर होता रहता है और पिछले महीने पीआईबी फैक्ट चेक ने भी राजनाथ सिंह के अपनी ही सरकार की आलोचना करने वाली बात को गलत बताया था.
सोशल मीडिया पर रक्षामंत्री @rajnathsingh के एक पुराने विडियो को गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है#PIBFactCheck:
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 14, 2022
▶️ यह विडियो फर्जी है
▶️ वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है
▶️ ऐसे फर्जी वीडियो/संदेशों को साझा ना करें pic.twitter.com/Lm7y0FZbsB
21 अप्रैल, 2013 को बीजेपी ने दिल्ली के द्वारका में एक रैली की थी जहां राजनाथ ने ये भाषण दिया था. साफ है रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साल 2013 के एक बयान को हालिया बता कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
(रिपोर्ट - यश मित्तल)