रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वे किसानों के समर्थन में भाषण दे रहे हैं. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को संबोधित किया और उनका समर्थन किया.
वीडियो में राजनाथ सिंह को कहते हुए सुना जा सकता है कि वे राजनीतिक विचारधारा से परे, प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ हैं. साथ ही वे किसानों की आवाज नहीं सुनने को लेकर प्रधानमंत्री की आलोचना कर रहे हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “बिग ब्रेकिंग :- किसान मुद्दे पर भाजपा में बड़ी फूट! राजनाथ सिंह का किसानों को समर्थन।”
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल वीडियो 2013 का है जब यूपीए सरकार के दौरान राजनाथ सिंह ने दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहे किसानों के एक धरने को संबोधित किया था. बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार 2014 में सत्ता में आई है.
एक अन्य यूजर ने इसी वीडियो के साथ लिखा, “राजनाथ सिंह की ये वीडियो नरेंद्र मोदी और भाजपा पर भारी पड़ने वाली है! #BharatBandh मैं भी इस आंदोलन का समर्थन करता हूँ और इसमें सभी विपक्ष के नेताओं को शामिल होकर किसानों का साथ दें, इस समय राजनीति नही साथ देना चाहिये। #WeSupport8DecBharatBand जय जवान जय किसान”
इन पोस्ट के आर्काइव यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
AFWA की पड़ताल
कुछ कीवर्ड्स की मदद से हमें इस वीडियो का लंबा वर्जन मिला जो बीजेपी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 20 मार्च 2013 को अपलोड किया गया था. यहां वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “जंतर मंतर पर धरना दे रहे किसानों को संबोधित करते राजनाथ सिंह, नई दिल्ली: 20.03.2013”.
यही वीडियो इसी कैप्शन के साथ राजनाथ सिंह की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया था.
19 मार्च 2013 को “द हिंदू” में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे भारत से हजारों की संख्या में किसान अपनी कुछ मांगें लेकर दिल्ली पहुंचे थे, जिसमें एक मांग ये भी थी कि किसानों की न्यूनतम आय की गारंटी देने के लिए एक आयोग गठित किया जाए.
पड़ताल से साबित होता है कि किसानों को संबोधित करते राजनाथ सिंह का ये वायरल वीडियो तकरीबन आठ साल पुराना है और मौजूदा किसान आंदोलन से इसका कोई संबंध नहीं है.