scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत ने नहीं दिया वैक्सीन की उपलब्धता से जुड़ा ये बयान

कोरोना के कहर के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 5 मई 2021 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर से पैदा हुई आर्थिक चुनौतियों पर बात की.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 2022 के अंत तक सबके लिए वैक्सीन उपलब्ध होगी.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
शक्तिकांत दास ने आईएमएफ के आर्थिक पूर्वानुमान के बारे में बयान दिया था जिसमें दुनिया भर में वैक्सीन उपलब्ध होने के समय का जिक्र था. डीडी न्यूज ने उनका अधूरा बयान ​ट्वीट किया जिस वजह से ये भ्रम फैला.

कोरोना के कहर के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 5 मई 2021 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर से पैदा हुई आर्थिक चुनौतियों पर बात की.

Advertisement

इस बीच उनका एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, ‘आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत: साल 2022 की दूसरी छमाही तक वैक्सीन सभी के लिए उपलब्ध होगी.’ लोग इस बात को लेकर हैरानी जता रहे हैं कि आखिर देश में लोगों को वैक्सीन कब तक लगेगी, इसकी घोषणा आरबीआई गवर्नर कैसे कर सकता है, जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. दरअसल ये बयान सबसे पहले डीडी न्यूज ने ट्विटर पर पोस्ट किया था.

बाद में डीडी न्यूज ने इसे डिलीट कर दिया. इसका आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है कि 2022 के अंत तक वैक्सीन सभी के लिए उपलब्ध होगी. वे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के वैश्विक आर्थिक वृद्धि से जुड़े कुछ पूर्वानुमानों के बारे में बता रहे थे. डीडी न्यूज के ट्विटर पर उनका अधूरा बयान ट्वीट किया था जिसे लेकर भ्रम फैला. वैसे तो डीडी न्यूज ने अपना गलत ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन तब तक ये सोशल मीडिया, विशेष रूप से ट्विटर पर वायरल हो चुका था.

Advertisement

 

इस पोस्ट  का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. एक ट्विटर यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “तब तक तो सबको कोविड हो ही जाएगा.”

क्या है सच्चाई

हमने 5 मई को हुई शक्तिकांत दास की प्रेस कॉन्फ्रेंस का लाइव वीडियो भारतीय रिजर्व बैंक के यूट्यूब चैनल पर देखा. इस वीडियो के जिस हिस्से को लेकर डीडी न्यूज ने ट्वीट किया था, उसमें वे कह रहे हैं, “अप्रैल 2021 में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने साल 2021 के वैश्विक आर्थिक वृद्धि पूर्वानुमान की दर को 6 प्रतिशत कर दिया (जनवरी में ये दर 5.5 प्रतिशत थी). इस वृद्धि की वजह ये धारणा थी कि विकसित अर्थव्यवस्था वाले देशों (Advanced economies) और उभरते बाजार वाली अर्थव्यवस्थाओं (Emerging market economies) के नागरिकों को साल 2021 की गर्मियों तक वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी. इसी तरह बाकी सभी देशों में भी साल 2022 की दूसरी छमाही तक वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी.”गवर्नर शक्तिकांत का ये बयान नीचे दिए गए वीडियो में 4 मिनट 35 सेकंड पर सुना जा सकता है.

यानी, इस बयान में सिर्फ भारत में वैक्सीन उपलब्धता की नहीं, बल्कि सारी दुनिया में वैक्सीन उपलब्धता की बात हो रही थी. हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें गर्वनर शक्तिकांत दास के हवाले से लिखा हो कि 2022 के अंत तक वैक्सीन सभी भारतीयों के लिए उपलब्ध होगी. अगर उन्होंने सचमुच ऐसा कोई बयान दिया होता तो सभी विश्वसनीय मीडिया वेबसाइट्स में इससे जुड़ी खबर होती.

Advertisement

पड़ताल से साफ है कि गवर्नर शक्तिकांत दास ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पूर्वानुमान से जुड़ा जो बयान दिया था, उसमें उन्होंने भारत में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में वैक्सीन की उपलब्धता पर बात की थी. डीडी न्यूज ने ट्विटर पर इस बयान को गलत तरीके से पेश कर दिया, जिसके बाद ये भ्रम फैला.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement