scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: राष्ट्रपति कोविंद की रेड कार्पेट से हटकर चलने वाली इस तस्वीर की ये है सच्चाई 

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि तस्वीर के साथ किया गया दावा भ्रामक है. दरअसल, NDTV का स्क्रीनशॉट उस समय का है जब उद्घाटन समारोह के दौरान कुछ पल के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रेड कारपेट से हटकर चले थे. लेकिन समारोह के कुछ अन्य वीडियो में राष्ट्रपति को रेड कार्पेट पर चलते दिखा जा सकता है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के उद्घाटन समारोह पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को रेड कार्पेट पर नहीं चलने दिया गया.
सोशल मीडिया यूजर्स 
सच्चाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ही नरेंद्र मोदी स्टेडियम उद्घाटन के मुख्य अतिथि थे और रेड कार्पेट पर भी चले थे. 

अहमदाबाद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 24 फरवरी 2021 को मुख्य अतिथि के तौर पर दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया. समारोह में राष्ट्रपति कोविंद के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. इस स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया जिसकी वजह से सरकार की आलोचना हो रही है.   

Advertisement


अब इसी स्टेडियम के उद्घाटन समारोह की एक तस्वीर खूब शेयर हो रही है, जो NDTV न्यूज चैनल का एक स्क्रीनशॉट है. इसमें गृह मंत्री अमित शाह रेड कार्पेट पर चलते दिख रहे हैं लेकिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कार्पेट से हटकर जमीन पर चलते दिख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को रेड कार्पेट पर चलने नहीं दिया गया और उनका अपमान किया गया. 

 




इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि तस्वीर के साथ किया गया दावा भ्रामक है. दरअसल, NDTV का स्क्रीनशॉट उस समय का है जब उद्घाटन समारोह के दौरान कुछ पल के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रेड कारपेट से हटकर चले थे. लेकिन समारोह के कुछ अन्य वीडियो में राष्ट्रपति को रेड कार्पेट पर चलते देखा जा सकता है.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, "अहमदाबाद: मोदी सरकार ने स्टेडियम का नाम अपने नाम करके सरदार पटेल को सम्मान दिया, उसी दिन गृहमंत्री शाह ने भी रेड कार्पेट पर चलकर और राष्ट्रपति कोविंद जी को रेड कारपेट से बाहर चलवाकर भरपूर सम्मान दिया, इतना सम्मान भाजपा ही दे सकती है". ये तस्वीर इसी तरह के दावों के साथ फेसबुक  और ट्विटर पर काफी शेयर की जा रही है. पोस्ट का आर्काइवड वर्जन यहां  देखा जा सकता है.

AFWA की पड़ताल

नरेंद्र मोदी स्टेडियम के उद्घाटन समारोह के बारे में खोजने पर हमने पाया कि सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति कोविंद की जो तस्वीर शेयर हो रही है, वो पूरे समारोह का बस एक शॉट है जो हमें NDTV  की वीडियो रिपोर्ट में मिला. वीडियो में 3 मिनट 11 सेकंड पर रामनाथ कोविंद कुछ समय के लिए कार्पेट से अलग चल रहे थे, जिसका स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इसके बाद का हिस्सा NDTV के ही एक दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है जिसमें मिनट 52 सेकंड पर रामनाथ कोविंद अमित शाह के साथ रेड कार्पेट के ऊपर से क्रॉस होते दिख रहे हैं.

हमें इस समारोह का 'दूरदर्शन' के यूट्यूब चैनल पर एक और वीडियो मिला जिसमें 15.15 मिनट के बाद साफ तौर पर देखा जा सकता है कि राष्ट्रपति कोविंद रेड कार्पेट पर चल रहे हैं. हालांकि इस वीडियो में उनके साथ अमित शाह नहीं दिख रहे हैं लेकिन ये कहना गलत है कि राष्ट्रपति कोविंद को रेड कार्पेट पर चलने नहीं दिया गया.
 

Advertisement

नवभारत टाइम्स की एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, नरेंद्र मोदी स्टेडियम करीब 63 एकड़ से ज्यादा एरिया में फैला हुआ है. यहां लाल और काली मिट्टी से 11 पिच तैयार की गई है. स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम इतना आधुनिक है कि इसमें बारिश के बाद 30 मिनट में पानी निकालने की क्षमता है. स्टेडियम में ऐसी एलईडी लगाई है जिससे डे-नाइट मैच के दौरान हवा में गेंद को आसानी से देखा जा सकेगा. स्टेडियम में करीब 1,10,000 दर्शक बैठ सकते हैं.

पड़ताल से यह साफ हो जाता है कि राष्ट्रपति कोविंद के रेड कार्पेट पर ना चलने को लेकर किया जा रहा दावा  भ्रामक है. उसी समारोह के दूसरे वीडियो से ये पुष्टि हो जाती है कि रामनाथ कोविंद रेड कार्पेट पर चले थे और उन्हें सम्मान भी दिया गया था. 

(सोनाली खट्टा के इनपुट के साथ)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement