scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: हॉस्पिटल वार्ड में बंदरों के आतंक का ये वीडियो भारत का नहीं है

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. ये वीडियो एक साल से ज्यादा पुराना है और साउथ अफ्रीका का है. इस भ्रामक पोस्ट को फेसबुक पर शेयर किया जा रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
भारत के एक कोविड अस्पताल का वीडियो, जिसमें कुछ बंदर उछल-कूद करते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो एक साल से ज्यादा पुराना है और साउथ अफ्रीका का है.

Advertisement

भारत में कोरोना वायरस के आतंक से जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक अस्पताल के वार्ड में बंदरों को उछल-कूद करते हुए देखा जा सकता है. वार्ड में बेड पर कई मरीज भी लेटे हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये भारत का एक कोविड अस्पताल है.

Covid 19 Hospital in India monkey treatment

Posted by Hameed Turak on Sunday, July 5, 2020

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. ये वीडियो एक साल से ज्यादा पुराना है और साउथ अफ्रीका का है. इस भ्रामक पोस्ट को फेसबुक पर शेयर किया जा रहा है. पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

वायरल वीडियो को इन-विड टूल की मदद से रिवर्स सर्च करने पर हमें ‘डेली मेल ’ की एक रिपोर्ट मिली. ये रिपोर्ट पिछले साल मार्च में प्रकाशित हुई थी और इसमें वायरल वीडियो के बारे में जानकारी मौजूद है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो साउथ अफ्रीका के डरबन शहर में स्थित आरके खान अस्पताल का है. रिपोर्ट में अस्पताल में बंदरों के आतंक के बारे में बताया गया है कि कैसे बंदर मरीजों का खाना चुरा लेते हैं. बंदरों की वजह से मरीजों के कंबल में छुपने की बात भी रिपोर्ट में लिखी हुई है. बंदरों के आतंक से छुटकारा पाने के लिए हॉस्पिटल को एक टास्क फोर्स भी बनानी पड़ी थी.

न्यूज वेबसाइट ‘एक्सप्रेस’ ने भी इस मामले पर खबर प्रकाशित की थी.

यहां पर ये बात साफ हो जाती है कि हॉस्पिटल में बंदरों के आतंक का ये वीडियो भारत का नहीं, बल्कि साउथ अफ्रीका का है. हालांकि, भारत में भी जानवरों के हॉस्पिटल में घुसने के कई मामले सामने आ चुके हैं. न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ के एक अस्पातल में कुछ बंदर, लैब असिस्टेंट से एक कोरोना वायरस मरीज के ब्लड सैंपल्स छीन कर भाग गए थे.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement