scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: क्या लॉकडाउन के दौरान भूख के कारण हुई इस रिक्शाचालक की मौत?

देश में जारी लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें एक रिक्शाचालक रिक्शे से लटका हुआ दिखाई दे रहा है. दावा किया जा रहा है कि लॉकडाउन में भूख के कारण इस रिक्शाचालक की मौत हो गई.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
लॉकडाउन के दौरान भूख से हुई इस रिक्शाचालक की मौत.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वायरल तस्वीर करीब तीन साल पुरानी है और रिक्शाचालक नशे में सोया हुआ था.

Advertisement

कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन के चलते लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कई जगहों पर राशन की किल्लत से भी लोग परेशान हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर में एक रिक्शाचालक रिक्शे से लटका हुआ है. दावा किया जा रहा है कि लॉकडाउन में भूख के कारण इस रिक्शाचालक की मौत हो गई.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर करीब तीन साल पुरानी है. इसका कोरोना वायरस या लॉकडाउन से कोई लेना-देना नहीं है.

पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है.

वायरल तस्वीर करीब तीन साल से इंटरनेट पर उपलब्ध है. हमें यह तस्वीर ब्लॉगिंग व सोशल मीडिया वेबसाइट Steemit पर भी मिली. रितुपर्णा घोष नामक यूजर ने यह तस्वीर सितंबर 2017 को अपलोड की थी. तस्वीर के साथ मौजूद कैप्शन के अनुसार, यह रिक्शाचालक नशे की हालत में कुछ इस तरह सोया हुआ था. इसके बाद से यह तस्वीर फेसबुक और ट्विटर पर साल 2018 में मीम्स के तौर पर भी इस्तेमाल की जा चुकी है.

Advertisement

तस्वीर को ध्यान से देखने पर हमें सड़क के बीच में बैरिकेड दिखाई दिया, जिस पर कोलकाता ट्रैफिक पुलिस लिखा नजर आया. इससे यह कहा जा सकता है कि यह तस्वीर कोलकाता में ली गई थी.

लॉकडाउन के दौरान ऐसी और भी तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं, जिनके जरिए दावा किया गया है कि तस्वीरों में दिखने वालों की मौत भूख के कारण हुई. आजतक ने इन तस्वीरों का सच सामने रखा.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान भूख से कितने लोगों की जान गई यह बता पाना फिलहाल मुश्किल है.

कोलकाता इस समय रेड जोन में है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद ताजा आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के अब तक कुल 1259 केस दर्ज किए जा चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में कोलकाता में कोरोना वायरस कंटेनमेंट जोन्स में बढ़ोतरी हुई है.

वहीं, कोलकाता सहित पूरे पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें कई जगह कुछ छूट भी दी गई है. जिसमें जरूरत के सामान की दुकानें, चाय की टपरी, वाइन शॉप आदि शामिल हैं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement